अपडेटेड 24 August 2023 at 16:37 IST
Coconut Malai : नारियल की सफेद मलाई से हीरे जैसा चमक जाएगा चेहरा, फायदे जान हो जाएंगे हैरान
Coconut Malai : स्किन के लिए नारियल की मलाई बेहद फायदेमंद होती है। आप इसका इस्तेमाल कील-मुंहासें और झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए कर सकते हैं।
Coconut Malai : नारियल पानी हेल्थ के लिए काफी अच्छा होता है। अगर आप रोजाना नारियल पानी पीते हैं तो आपको इसके कई फायदे मिलेंगे। ये न सिर्फ आपको अंदर से दुरुस्त करता है बल्कि आपकी स्किन को भी ग्लोइंग बनाने का काम करता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नारियल पानी में जमा मलाई को भी स्किन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। जी हां, नारियल में जमा मलाई स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होती है।
स्टोरी में आगे पढ़ें...
- स्किन के लिए नारियल की मलाई के फायदे
- चेहरे को चमका देगी नारियल की मलाई
- स्किन की हर समस्या का है इलाज
नारियल की मलाई स्किन से जुड़ी समस्याएं जैसे टैनिंग, एजिंग साइन, ड्राईनेस को दूर करने का काम करती है। इसमें गजब के मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं, जिससे चेहरे में चमक आ जाती है और स्किन ग्लो करने लगती है। आइए जानते हैं नारियल की मलाई चेहरे पर लगाने से और क्या-क्या फायदे मिलते हैं।
मॉइस्चराइजर
अगर आपकी स्किन ड्राई और डैमेज हो गई है तो आपको नारियल की मलाई चेहरे पर जरूर लगानी चाहिए। ये एक नेचुरल मॉइस्चराइजर की तरह काम करेगा। आप इसमें गुलाबजल मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपको गजब का निखार मिलेगा।
टैनिंग
अगर सन टैनिंग की वजह से आपकी स्किन डल हो गई है तो आप नारियल की मलाई को चेहरे पर लगाकर मसाज करें। कुछ देर तक इसे चेहरे पर लगाए रखने के बाद चेहरा धो लें। इससे आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी।
झुर्रियां
नारियल की मलाई चेहरे पर आने वाले एजिंग साइन से लड़ने का काम करती है। यह स्किन में ऑब्जर्व होकर उसके टेक्सचर में सुधार करती है। जिससे स्किन और भी ज्यादा यंग लगती है।
मुहांसे होंगे दूर
नारियल की मलाई में एंटी इंफ्लामेंटरी और एंटी माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं। ये मुहांसों को जड़ से खत्म करने का काम करते हैं। इसके लिए आप नारियल की मलाई में कॉफी मिलाकर इसे स्किन पर स्क्रब की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्किन को बनाए सॉफ्ट
नारियल की मलाई का इस्तेमाल अगर चेहरे पर करते हैं तो स्किन और भी ज्यादा सॉफ्ट हो जाती है। आप अपनी स्किन को नारियल की मलाई से एक्सफोलिट करने के लिए इसमें ओट्स मिला सकते हैं। इससे स्किन अंदर से क्लीन होगी।
ये भी पढ़ें : Black Coffee Benefits: दिमाग को झट से खोल देगी एक कप ब्लैक कॉफी, बढ़ता वजन भी होगा कंट्रोल
Disclaimer: REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 24 August 2023 at 16:37 IST