अपडेटेड 9 September 2025 at 18:05 IST
Weight Gain Tips: वेट गेन कैसे करें? वजन बढ़ाना है तो अच्छी डाइट के अलावा करें ये 5 काम, दिखेंगे स्मार्ट
हेल्दी वजन बढ़ाने के लिए एक अच्छा डाइट लेना बहुत जरूरी है। अगर आप अपनी उम्र के हिसाब से वजन नहीं बढ़ा पा रहे हैं तो हम आपको बताते हैं क्या करना है, जिससे आपका वजन भी बढ़ेगा और कोई नुकसान नहीं होगा।
Weight gain: वजन बढ़ाने के लिए संतुलित और पौष्टिक आहार बहुत जरूरी है। इसके लिए अपने भोजन में अधिक कैलोरी युक्त चीजें शामिल करें जैसे कि नट्स, ड्राई फ्रूट्स, बीज, मक्खन, घी, दूध, दही, अवाकाडो, केले, खजूर और शहद आदि। इनसे आपका ऊर्जा स्तर बढ़ेगा और तेजी से वेट गेन करने में मदद मिलेगी।
प्रतिदिन नियमित रूप से 3 बड़े मील लेना जरूरी है। इसके अलावा 2-3 हल्के स्नैक्स भी लेना चाहिए। समय-समय पर कुछ न कुछ खाते रहें ताकि शरीर को लगातार ऊर्जा मिलती रहे। इससे भूख भी बढ़ेगी और अधिक खाने का मन करेगा।
प्रोटीन का सेवन बढ़ाएं
प्रोटीन शरीर की मांसपेशियों को बनाने में मदद करता है। अपने आहार में अंडा, दूध, दही, पनीर, चिकन, मछली, सोयाबीन, दालें और अंकुरित अनाज शामिल करें। इससे मांसपेशियों का विकास होगा और वजन बढ़ेगा।
पर्याप्त एक्सरसाइज करें
वजन बढ़ाने के लिए स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और वजन उठाने वाली एक्सरसाइज करनी चाहिए। इससे मांसपेशियां मजबूत बनेंगी और शरीर का आकार अच्छा लगेगा। साथ ही, एक्सरसाइज से भूख भी बढ़ती है।
सही नींद लेना जरूरी
अच्छी नींद जरूरी है क्योंकि यह हॉर्मोन को नियंत्रित करती है और शरीर को आराम देती है। हर रात कम से कम 7-8 घंटे की नींद लें।
हाइड्रेशन पर ध्यान दे
दिनभर पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं, लेकिन भारी भोजन से पहले और बाद में पानी पीने से बचें ताकि खाना अच्छी तरह से पचे।
अनावश्यक तनाव से बचें
तनाव और चिंता वजन घटाने का कारण बन सकते हैं। इसलिए खुद को तनावमुक्त रखने का प्रयास करें।
इन सरल टिप्स का निरंतर पालन करें। धैर्य और नियमितता से आपका वजन धीरे-धीरे बढ़ेगा। यदि आप बहुत कमजोर हैं या कोई स्वास्थ्य समस्या है, तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
इसे भी पढे़ं- Mohit Suri: आशिकी 3 बनाने से किसने रोका? सैयारा' के डायरेक्टर मोहित सूरी का बड़ा खुलासा
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 9 September 2025 at 18:05 IST