अपडेटेड 25 February 2023 at 07:50 IST

जन औषधि योजना में मिलती हैं बेहद सस्ती दवाइयां, सरकार ने विदेशी प्रतिनिधियों को बताए फायदे

एस जयशंकर और मनसुख मंडाविया ने प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) पहल के बारे में प्रस्तुतियां दीं।

| Image: self

सरकार ने शुक्रवार को विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों को जनऔषधि योजना के लाभों के बारे में बताया और प्रस्ताव दिया कि इस पहल को उनके देशों में भी दोहराया जा सकता है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) पहल के बारे में प्रस्तुतियां दीं।

रसायन और उर्वरक मंत्रालय के प्रमुख मंडाविया ने कहा कि पीएमबीजेपी पहल की मदद से दूसरे देश में भी अपने नागरिकों को सस्ती दवाएं मुहैया करा सकते हैं।

Published By : Press Trust of India (भाषा)

पब्लिश्ड 25 February 2023 at 07:06 IST