अपडेटेड 1 April 2023 at 09:04 IST

Heart Attack: हार्ट अटैक आने के बाद दिल भी होगा रिपेयर! Bio Gel से ऐसे होगा ठीक

Scientists ने एक ऐसा बायो जेल बनाया है, जो हार्ट अटैक आने के बाद दिल को रिपेयर करेगा।

pc: shutterstock | Image: self

Heart will be Repaired after Heart Attack : मौजूदा समय में हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले कुछ महीनों में हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या काफी बड़ी है। वहीं सबसे अहम बात यह है कि आजकल किसी भी उम्र के लोग हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं। चाहे आप 20 वर्ष के हों या 60 वर्ष के, हर आयु वर्ग के लिए दिल का दौरा एक गंभीर जोखिम बन गया है, लेकिन अब इस प्रोब्लम का वैज्ञानिकों ने समाधान निकाल लिया है। हालही में एका केयर ने करेंट हेल्थ पर एक रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पहले की तुलना में हार्ट अटैक से होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सबसे खास बात यह है कि हार्ट अटैक से मरने वालों में ज्यादातर युवा हैं।

वैज्ञानिकों ने बनाया बायो जेल

दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल कमजोर हो जाता है और दिल की मांसपेशियां और वाल्व क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। लेकिन अब वैज्ञानिकों ने शोध कर कमजोर दिल को ठीक करने वाला जेल बनाया है। वैज्ञानिकों का तैयार बायो जेल दिल को करेगा रिपेयर वैज्ञानिकों का दावा है कि इस जेल की मदद से हार्ट अटैक के बाद आपके दिल को ठीक किया जा सकता है।

बायो-जेल क्या है?

बायो जेल एक प्रकार का बहुत गाढ़ा तरल होता है। इस बायो जेल को इस्तेमाल करने से पहले स्टेराइल पानी से पतला किया जाता है। हार्ट अटैक के बाद मरीज का दिल कमजोर हो जाता है। दिल का दौरा दिल की मांसपेशियों और वाल्वों को नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में यह जेल दिल को रिपेयर करने में मदद करता है। जैसा कि वैज्ञानिकों का दावा है, इसका सफल परीक्षण हो चुका है और अब इस बायोजेल को आम जनता के लिए आसानी से उपलब्ध कराने का काम चल रहा है।

यह भी देखें- Kissing Device: क्या है चीन का ये डिवाइस, जिससे दूर बैठे कपल्स भी कर सकेंगे Kiss

बायो जेल कैसे काम करता है?

एक रिपोर्ट के मुताबिक बायो जेल का इस्तेमाल हार्ट अटैक के मरीजों पर किया जाता है। इस बायो जेल को इंजेक्शन की मदद से मरीज के शरीर में पहुंचाया जाता है। एक बार शरीर में प्रवेश करने के बाद, बायो जेल हृदय के क्षतिग्रस्त क्षेत्रों की मरम्मत करता है। जब आपको दिल का दौरा पड़ता है, तो आपका दिल टूट जाता है और रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचाता है। वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि बायोजेल इसे ठीक करता है।

यह भी देखें- Kanya Pujan: CM Yogi की 'शक्ति पूजा', पूरे विधि विधान से कराया भोज, बांटी चुनरियां; देखें Video

 

Published By : Priya Gandhi

पब्लिश्ड 1 April 2023 at 09:04 IST