अपडेटेड 19 June 2023 at 07:11 IST
Glowing Skin: घर बैठे चमकदार त्वचा पाने के लिए करें ये काम, गुलाब की पंखुड़ियों की तरह खिल उठेगा चेहरा
धूल, धूप और प्रदूषण ने छीन ली है चेहरे की रंगत तो घर बैठे बनाएं गुलाब और चंदन का पैक ये आपको खिली-खिली स्किन देने में काफी कारगार साबित होगा।
Tips For Glowing Skin: खूबसूरत बेदाग त्वचा पाना हर महिला का ख्वाब होता है, लेकिन कई बार प्रदूषण, धूल मिट्टी, धूप और बदलते मौसम का सीधा असर चेहरे पर पड़ता है। जिसकी वजह से त्वचा धीरे-धीरे बेजान नजर आने लगती है। इसके लिए कई बार महिलाएं मार्केट में मिलने वाले केमिकल युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन ये महंगे प्रोडक्ट्स कई बार चेहरे की रंगत निखारने की बजाय ये स्किन का टेक्सचर ही खराब कर देती है। ऐसे में आप घर में पड़ी चीजों की मदद से पैक तैयार कर सकती हैं, जो आपको ग्लोइंग और साफ स्किन पाने में काफी मदद कर सकती है।
घर बैठे ऐसे पाएं निखरी त्वचा
दरअसल, हम बात कर रहे हैं गुलाब और चंदन के पैक के बारे में। आज इस आर्टिकल में हम आपको गुलाब और चंदन के पैक को बनाने और इसके फायदों के बारे में बताएं।
- गुलाब और चंदन का पैक बनाने के लिए आपको चाहिए होगा गुलाब जल, विटामिन ई कैप्सूल और चंदन पाउडर।
- इसको बनाने के लिए एक बाउल में 3 से 4 चम्मच चंदन का पाउडर लें।
- इसके बाद इसमें विटामिन ई का कैप्सूल डालें और 2 से 3 चम्मच गुलाब जल डालकर मिलाएं।
- अब इन सभी को अच्छे से मिलाकर एक बढ़िया का पेस्ट तैयार कर लें।
- इस पैक को अपने अपने चेहरे पर अप्लाई करें 20 मिनट तक लगा रहने दें उसके बाद कॉटन की मदद से साफ कर लें।
- हफ्ते में 2 से 3 बार इस पैक का इस्तेमाल करने से आपका चेहरा साफ और निखरा हुआ नजर आने लगेगा।
गुलाब जल के फायदें
गुलाब जल एक नेचुरल टोनर होता है इसमें पोर्स का साइज बड़ा होने से रोकने का गुण पाया जाता है। इसके मौजूद तत्व स्किन को लचीला रखने में काफी मददगार साबित होता है।
विटामिन ई के फायदे
विटामिन ई में हो सभी तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो स्किन में मौजूद सेल्स को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। साथ ही इसमें त्वचा को मॉइस्चराइज करने के भी गुण पाए जाते हैं।
यह भी पढ़ें... Tea And Coffee: क्या आपके बच्चों को भी है चाय या कॉफी पीने की आदत? आज ही छुड़ाएं, नहीं तो रुक सकती है ग्रोथ
चंदन के फायदे
चंदन में एंटीबायोटिक गुण पाए जाते हैं जो चेहरे की त्वचा को ठंडक देने का काम करता है। इसके इस्तेमाल से चेहरे के पोर्स साफ हो जाते हैं। साथ ही ये टैनिंग को भी हटाने के काम में आता है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारी के आधार पर हैं। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले संबंधित डॉक्टर और एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 19 June 2023 at 07:10 IST