अपडेटेड 2 March 2024 at 11:56 IST
किडनी खराब होने से पहले शरीर में आते हैं ये बदलाव, बिल्कुल नजरअंदाज न करें ये संकेत, पड़ेगा भारी
Kidney Damage Symptoms: अगर आपको अपने शरीर में ये संकेत नजर आते हैं तो समझ लीजिए कि आपकी किडनी ठीक से काम नहीं कर रही है।
Kidney Damage Symptoms: किडनी हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा है। ये हमारे शरीर के अच्छे और विषाक्त पदार्थों को बैलेंस करने का काम करती है। मुख्य रूप से ये शरीर के विषाक्त पदार्थों को छानकर उसे यूरिन के जरिए बाहर निकालने के काम करती है। हालांकि आजकल गलत खान-पान और खराब लाइफस्टाइल की वजह से लोगों में किडनी डैमेज होने जैसी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं।
डैमेज होने की वजह से अक्सर किडनी सही ढंग से काम करना बंद कर देती है जिससे पूरे शरीर के काम करने की क्षमता पर असर पड़ता है। इतनी ही नहीं किडनी डैमेज की वजह से हमें कई तरह की गंभीर समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। वहीं, किडनी के खराब होने से पहले हमें कई तरह के संकेत भी मिलते हैं, आइए जानते हैं इन लक्षणों के बारे में।
किडनी खराब होने के लक्षण या संकेत (Kidney Damage Symptoms)
शरीर में सूजन
जब किडनी डैमेज होने की वजह से ठीक तरह से काम नहीं कर पाती है तो इससे शरीर में टॉक्सिंस और सोडियम जमा होने लगता हैं। जिसकी वजह से पैर, पिंडलियों, टखनों और हाथों समेत शरीर के कई हिस्सों में सूजन आने लगती है।
थकान
किडनी खराब होने की वजह से हमारा शरीर काफी थका-थका महूसस होने लगता है। दरअसल, जब किडनी सही ढंग से काम नहीं करती है, तो खून में धीरे-धीरे टॉक्सिंस जमा होने लगते हैं। इसकी वजह से व्यक्ति को बहुत थकान और कमजोरी होने लगती है।
लगातार पेशाब आना
अगर आप बार-बार पेशाब करने जा रहे हैं तो समझ लीजिए कि किडनी ठीक से काम नहीं कर रही है। दरअसल, किडनी का फिल्टर खराब होने की वजह से व्यक्ति बार-बार पेशाब जाता है।
पेशाब में खून आना
जब किडनी डैमेज होने की वजह से इसका फिल्टर ठीक तरह से काम नहीं करता है तो इससे पेशाब में जलन या पेशाब में खून आने लगता है। ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
नींद न आना
किडनी की समस्या रातों की नींद उड़ा देती है। जी हां, अगर आपको न के बराबार नींद आती है तो ये भी किडनी डैमेज होने का एक लक्षण हो सकता है। दरअसल, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब किडनी ठीक तरह से खून को फिल्टर नहीं कर पाती है, तो इससे टॉक्सिंस शरीर से बाहर नहीं निकाल पाते, जिस कारण रात को सोने में परेशानी होने लगती है।
ड्राइनेस और इचिंग
अगर आपके शरीर की स्किन पर ड्राइनेस के साथ-साथ खुजली होने लगी है तो समझ लीजिए यह भी किडनी खराब होने का संकेत है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शरीर में विषाक्त पदार्थ जमा होने लगते हैं, जिसकी वजह से स्किन ड्राई हो जाती है और फिर खुजली होनी शुरू हो जाती है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 2 March 2024 at 11:51 IST