अपडेटेड 12 September 2023 at 14:48 IST
Skin Care Tips: इन टिप्स के साथ फ्लॉलेस स्किन पाने की चाहत होगी पूरी, आ जाएगा जबरदस्त निखार
Skin Care Tips: अगर आप ग्लोइंग, हेल्दी और फ्लॉलेस स्किन पाना चाहते हैं तो आपको ये टिप्स जरूर फॉलो करने चाहिए।
Skin Care Tips: आजकल धूल-मिट्टी और बढ़ते प्रदूषण की वजह से स्किन का टेक्सचर खराब होता जा रहा है। स्किन को हेल्दी बनाए रखना आज के दौर में किसी टास्क की तरह हो गया है। सही स्किन केयर रूटीन फॉलो करने के बाद भी लोग कई तरह की स्किन प्रॉब्लम की वजह से परेशान रहते हैं। ऐसे में आजकल स्किन रैशेज, खुजली, पिंपल, दाग-धब्बे, डलनेस, टैनिंग जैसी स्किन से जुड़ी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं।
स्टोरी में आगे पढ़ें...
- फ्लॉलेस स्किन के लिए टिप्स
- बेजान स्किन में जान भर देंगे ये टिप्स
- इन टिप्स के साथ फॉलो करें स्किन केयर रूटीन
हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन ग्लोइंग, हेल्दी और बेदाग हो जाए, लेकिन सवाल वही है कि ऐसा क्या किया जाए कि आपकी स्किन फ्लॉलेस हो जाए। इसके लिए आपको कुछ जरूरी टिप्स फॉलो करने की जरूरत है। ये टिप्स न सिर्फ आपकी स्किन को बेदाग बनाएंगे बल्कि इससे आपका चेहरा भी निखर जाएगा। आइए जानते हैं कि ये टिप्स आखिर क्या हैं।
सही सनस्क्रीन
जब चाहें पांच मिनट के लिए ही बाहर निकलें, लेकिन हमेशा सनस्क्रीन लगाकर ही बाहर जाएं। ये आपकी स्किन को हानिकारक यूवी किरणों से बचाने का काम करती है, इसकी वजह से आपकी स्किन टैनिंग से भी बची रहती है। वहीं, सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने से पहले ये जरूर जान लें कि वह आपके स्किन टाइप की है भी या नहीं। अगर आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से सनस्क्रीन का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो आपकी स्किन बेजान और डल हो जाएगी।
मॉइस्चराइजर
कई लोगों को लगता है कि मॉइस्चराइजर लगाने की वजह से स्किन पर दाग-धब्बे या पिंपल हो जाते हैं, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। दरअसल, मॉइस्चराइजर लगाने की वजह से हमारी स्किन अंदर से हेल्दी होती है। आप वॉटर बेस्ड मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें, ये स्किन में आसानी से ऑब्जर्व होकर आपको फ्लॉलेस स्किन देने का काम करता है।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। अगर आपको किसी भी तरह की स्किन प्रॉब्लम है तो आप इसके लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा डल स्किन में जान डालने का काम करता है। आप बाहर से आने के बाद हमेशा एलोवेरा जेल से अपने चेहरे की मसाज करें। इससे आपकी स्किन अंदर से हेल्दी होकर बाहर से ग्लो करने लगेगी।
Disclaimer: REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 12 September 2023 at 14:45 IST