अपडेटेड 4 November 2023 at 19:38 IST

Skin care tips: धूप में लगातार चप्पल पहनने से हो गए हैं पैर काले! अपनाएं ये टिप्स, आ जाएगी चमक

Home remedies for feet tanning: पैरों की टैनिंग हटाने के लिए आपको इन टिप्स का सहारा लेना चाहिए।

पैरों की टैनिंग दूर करने के टिप्स (फोटो : Shutterstock) | Image: self

Home remedies for feet tanning: भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपने चेहरे (Face) और बालों (Hair) का तो ख्याल रखते हैं लेकिन अपने पैरों  (feet) की स्किन का ध्यान रखना ही भूल जाते हैं। जिस वजह से हमारे पैरों की स्किन शरीर के बाकी हिस्सों से अलग काली पड़ने लगती है। इतना ही नहीं धूप में लगातर चप्पल या सैंडल पहनने की वजह से भी पैरों पर जिद्दी टैनिंग (Tanning) के निशान भी पड़ जाते हैं। 

स्टोरी में आगे पढ़ें...

  • क्या पैरों में हो गई है टैनिंग? 
  • पैरों के कालेपन से हो गए हैं परेशान? 
  • इन टिप्स के साथ टैनिंग करें रिमूव

ऐसे में आपको अपने फेस की तरह ही अपने पैरों का भी ख्याल रखना शुरू कर देना चाहिए। चेहरे की तरह ही पैरों की रंगत निखारने के लिए आप घर पर ही कुछ टिप्स का सहारा ले सकते हैं। आइए जानते हैं पैरों से टैनिंग रिमूव करने के टिप्स के बारे में। 

पैरों से टैनिंग रिमूव करने के टिप्स (Tips to remove tanning from feet)

पैरों की सफाई

पैरों की टैनिंग रिमूव करने के लिए जरूरी है कि आप चेहरे की तरह ही अपने पैरों का ख्याल रखें। इसके लिए आपको नियमित रूप से पैरों को साफ करना चाहिए। इसके लिए आप रोजाना शाम को हल्के गर्म पानी में पैर डालकर उन्हें साबुन से साफ करना चाहिए। 

स्क्रब

पैरों को साफ करने के बाद उन्हें एक्सफोलिएट करना बिल्कुल न भूलें। इसके लिए आप किसी स्क्रब की मदद ले सकते हैं। आप स्पंज में सोप लगाकर पैरों को हल्के हाथों से 2-4 मिनट तक रगड़ें, इससे पैर अंदर तक क्लीन होकर चमकने लगंगे। 

नींबू का रस और बेकिंग सोडा

पैरों से जिद्दी टैनिंग हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार करें। फिर इस पेस्ट को टैनिंग पर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद पैर धो लें। इससे पैरों की टैनिंग काफी हद तक लाइट हो जाएगी। 

मॉइस्चराइजर 

पैरों की चमक को बरकरार रखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप उन्हें मॉइस्चराइज जरूर करें। हमेशा रात को सोने से पहले अपने पैरों को किसी मॉइस्चराइजर क्रीम से मॉइस्चराइज्ड करना बिल्कुल न भूलें। ये पैरों को ड्राई होने से बचता है साथ ही इससे पैरों की स्किन अंदर से हेल्दी होती है।

ये भी पढ़ें : Health Tips For Winters: सर्दियों में भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, पड़ सकते हैं बीमार

Disclaimer: REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 4 November 2023 at 19:38 IST