अपडेटेड 13 August 2023 at 15:20 IST
Skin Care Tips: कहीं आप भी साबुन से तो नहीं धोते चेहरा! हो जाएं सावधान, ये हैं नुकसान
अगर आप बॉडी पर इस्तेमाल होने वाले साबुन से चेहरा धोते हैं तो आपको फौरन ऐसा करना बंद कर देना चाहिए. आइए जानते हैं इससे होने वाले नुकसान के बारे में...
जब भी स्किन केयर की बात आती है तो सबसे पहला स्टेप होता है फेस की क्लीनिंग करना। जी हां, चेहरे पर मेकअप लगाने की बात हो या फेस पर कोई स्किन केयर प्रोडक्ट अप्लाई करना हो, सबसे पहला काम होता है चेहरे की साफ-सफाई यानी की फेसवॉश करना। अब अगर फेसवॉश करना इतना ही जरूरी है तो कहीं आप अपना चेहरा किसी साबुन से तो नहीं धो रहे हैं?
स्टोरी में आगे पढ़ें
- क्या आप भी साबुन से धोते हैं चेहरा?
- साबुन से फेसवॉश करने के होते हैं कई नुकसान
- अनहाइजीनिक होता है चेहरे पर साबुन लगाना
स्किन केयर का पहला स्टेप ही फेसवॉश करना होता है, लेकिन अगर आप किसी नॉर्मल साबुन से चेहरा धो रहे हैं तो ये आपके लिए समस्या पैदा कर सकता है! अगर आप ये सोचते हैं कि सिर्फ आपको चेहरे की सफाई करनी हैं जिसे आप किसी भी प्रोडक्ट से कर सकते हैं तो यह बिल्कुल गलत है. फेस क्लीनिंग के लिए आपको सही प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करना चाहिए, वरना यह आपके लिए कई सारी स्किन प्रॉब्लम्स का कारण बन सकता है. अगर आप साबुन से अपने चेहरे की सफाई करते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं इसके कुछ नुकसान के बारे में...
चेहरे की स्किन के लिए हार्श होता है साबुन
हमारे शरीर की त्वचा काफी रफ होती है, इसके मुकाबले हमारे चेहरे की स्किन सॉफ्ट होती है. ऐसे में अगर आप बॉडीवॉश के लिए इस्तेमाल होने वाला साबुन फेसवॉश के लिए इस्तेमाल करते हैं तो जाहिर सी बात है कि इसका विपरित असर आपकी त्वचा पर पड़ेगा. ऐसे में आपको साबुन का इस्तेमाल चेहरे पर बिल्कुल नहीं करना चाहिए. वरना आपकी त्वचा डैमेज हो सकती है और खुजली-जलन जैसी परेशानी भी हो सकती है.
स्किन हो जाती है सुपर ड्राई
अगर आप साबुन से चेहरा धोते हैं तो यह आपकी स्किन के पीएच लेवल का बैलेंस बिगाड़ सकता है. इसके अलावा साबुन में मौजूद केमिकल्स भी स्किन के नेचुरल ऑयल को छीन लेते हैं. ऐसे में स्किन धीरे-धीरे ड्राई होने लगती है. जिससे त्वचा में खुरदरापन आ जाता है
बढ़ जाती है चेहरे की डलनेस
बॉडी पर इस्तेमाल होने वाले साबुन को अगर आप चेहरे पर इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी स्किन धीरे-धीरे डल पड़ने लगती है. दरअसल, साबुन में पैराबेन और फॉर्मलडिहाइड जैसे केमिकल्स होते हैं, जिसकी वजह से स्किन जल्दी डल होने लगती है और एजिंग साइन नजर आने लगते हैं.
साबुन से चेहरा धोना होता है अनहाइजीनिक
साबुन से चेहरा धोना काफी अनहाइजीनिक होता है। इसलिए साबुन से चेहरा धोने के लिए मना किया जाता है. लगातार हाथ धोने, शरीर के अन्य हिस्सों पर इस्तेमाल होने की वजह से साबुन पर बहुत सारी गंदगी और बैक्टीरिया लग जाते हैं. ऐसे में अगर आप इस साबुन का इस्तेमाल चेहरा धोने के लिए करते हैं तो आपको मुंहासे, ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स आदि की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
Published By : Digital Desk
पब्लिश्ड 13 August 2023 at 15:19 IST