अपडेटेड 27 May 2023 at 14:44 IST

Hibiscus flower में छुपा है खूबसूरत स्किन का राज, फेस पैक से एक्ने होंगे दूर और फेस पर आएगा कसाव

गुड़हड़ एक ऐसा फूल है जो औषधीय गुणों से भरपूर होता है। Hibiscus के फूल बालों को हेल्दी बनाने से लेकर गर्मियों में दमकती त्वचा और ग्लोइंग स्किन तक में बेहद काम आता है।

Hibiscus flower Benefit | Image: self

Hibiscus flower Benefit: साफ-सुथरी बेदाग त्वचा पाना हर महिला का सपना होता है। सुंदर दिखने के लिए वो हर जतन करती है, लेकिन गर्मियों के मौसम में धूल, धूप, मिट्टी और प्रदूषण चेहरे की रंगत को छीन लेती है। ऐसे में वो स्किन को मॉइश्चराइज और स्क्रब करने के लिए बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है जो काफी महंगे होने के साथ-साथ त्वचा के लिए हानिकारक भी होते हैं। ऐसे में आप फेस पर गुड़हल का इस्तेमाल कर सकती है ये आपको बेदाग और ग्लोइंग तो देगा ही देगा साथ ही ये कॉस्मेटिक्स पर खर्च होने वाले आपके पैसे भी बचाएगा। आइए जानते हैं गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल कैसे किया जाता है। 

दरअसल, गुड़हल एक ऐसा फूल है जो साल के 12 महीने मिलता है और ये औषधीय गुणों से भरपूर होता है। गुड़हल के फूल बालों को हेल्दी बनाने से लेकर गर्मियों में दमकती त्वचा और ग्लोइंग स्किन तक में बेहद काम आता है। ये बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स से कई गुना बेहतर होता है। गुड़हड़ के फूल में कई सारे एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं, जो हमारी स्किन को प्रोटेक्ट करते हैं। इसके अलावा ये स्किन को हाइड्रेट करने में भी मदद करता है और स्किन की समस्या जैसे कील-मुंहासे, टैनिंग, डल स्किन को भी दूर करता है।

Hibiscus के फेस पैक से पाएं ग्लोइंग स्किन

चेहरे पर जमी धूल, गंदगी और प्रदूषण से बेजान हो चुकी स्किन को हाइड्रेट करने के लिए आपको गुड़हल के फूल का फेस पैक यूज करना चाहिए। तो चलिए आपको बताते हैं कि इसका फेस पैक कैसे तैयार किया जाता है और इसे कैसे अप्लाई किया जाता है। 

ऐसे तैयार करें Hibiscus का फेस पैक

  • गुड़हल के फूलों को पीसकर पेस्ट बना लें। 
  • पेस्ट में एलोवेरा जेल और मुल्तानी मिट्टी मिलाएं।
  • इस पेस्ट को फेस पर अप्लाई करें।
  • सूखने के बाद साफ पानी से चेहरे को साफ कर लें।

Hibiscus के फायदे

  • गुड़हल के फेस पैक को लगाने से स्किन में ग्लो आने लगता है। 
  • गुड़हल के फेस पैक से कील-मुंहासों से छुटकारा मिलता है। 
  • गुड़हल के फेस पैक से ड्राईनेस खत्म होती है। दरअसल, इसकी पंखुड़ी में म्यूसिलेज की मात्रा अधिक होती है जो स्किन को मॉइश्चराइज करती है।
  • ये एंटी इंफ्लामेटरी गुणों से भरपूर होने के कारण स्किन को यूवी रेज से बचाती है।

    यह भी पढ़ें... Cannes 2023: ऑफ शॉल्डर गाउन में Anushka Sharma ने ली एंट्री, बिखेरा फैशन का जलवा
     

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारी के आधार पर हैं।  REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले संबंधित डॉक्टर और एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

यह भी पढ़ें... Breakfast Tips: सेहत से नहीं करना चाहते हैं खिलवाड़, तो इन फूड्स को ब्रेकफास्ट में भूलकर भी न करें इस्तेमाल

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 27 May 2023 at 14:37 IST