अपडेटेड 31 July 2023 at 12:09 IST
Sadabahar Benefits: कई मर्ज की एक दवा, सदाबहार की पत्तियां; इन बीमारियों का है रामबाण इलाज, जानें कैसे करें इस्तेमाल
आयुर्वेद में बीमारियों के इलाज के लिए कई पौधों का इस्तेमाल प्राचीन समय से ही किया जाता रहा है। इसी में सदाबहार के पौधे का नाम भी शामिल है जो कई बीमारियों का रामबाण इलाज है।
Sadabahar Ke Fayde: आयुर्वेद में हजारों सालों से बीमारियों के लिए पेड़-पौधों और जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इनमें कई पौधे ऐसे भी है जो हमारे आस-पास या हमारे खुद के घर में होते हैं, लेकिन इनकी खासियत के बारे में हमे नहीं मालूम होता है। ऐसा ही एक पौधा सदाबहार फूल का है जिसकी पत्तियां स्वास्थ्य के लिए संजीवनी के तौर पर जानी जाती है। आइए जानते हैं ये किन बीमारियों के लिए रामबाण इलाज है और इसे कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।
स्टोरी में आगे ये पढ़ें......
- सदाबहार के पौधे में पाए जाने वाले गुण?
- इन बीमारियों का रामबाण इलाज है सदाबहार का पौधा?
- कैसे करें सदाबहार की पत्तियों का इस्तेमाल?
सदाबहार के पौधे में पाए जाने वाले गुण?
सदाबहार के पौधे में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो आजकल के खान-पान और खराब लाइफस्टाइल के कारण होने वाली बीमारियों से छुटकारा दिलाने का काम करते हैं। इसमें एलकालॉइड्स, एजमेलीसीन, सरपेन्टीन, एल्कलॉइड, विन्क्रिस्टिन और विंब्लास्टिन एल्कलॉइड जैसे कई अन्य औषधीय गुण पाए जाते हैं।
इन बीमारियों का रामबाण इलाज है सदाबहार का पौधा?
- सदाबहार की पत्तियों में मौजूद एल्कलॉइड नामक कंपाउंड पाया जाता है, जो बॉडी में इंसुलिन का निर्माण तेजी से करता है। ऐसे में जो लोग शुगर से ग्रसित हैं उनके लिए सदाबहार के पत्तियों का सेवन बहुत ही फायदेमंद होता है।
- सदाबहार की पत्तियों में मौजूद गुण संक्रमण की समस्या से निजात पाने में भी काफी मददगार साबित होते हैं। इसके इस्तेमाल से आप गले में किसी भी तरह की समस्या को दूर सकते हैं।
- हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होने पर सदाबहार की पत्तियों का सेवन करना काफी फायदेमंद होता है।
- स्किन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए भी सदाबहार की पत्तियां बहुत फायदेमंद होती है। ये खुजली, कील-मुहांसों और झुर्रियों जैसी परेशानियों को दूर करने का काम करता है।
- ये बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि सदाबहार की पत्तियां किडनी स्टोन की समस्या से भी छुटकारा दिलाने का काम करती है।
कैसे करें सदाबहार की पत्तियों का इस्तेमाल?
- डायबिटीज की परेशानी में मरीज को सदाबहार की पत्तियों को डायरेक्टर चबा-चबाकर खाना चाहिए।
- गले की किसी भी तरह की परेशानी और संक्रमण से होने वाली बीमारियों के साथ-साथ इंफेक्शन जैसी समस्याओं के लिए सदाबहार की पत्तियों का रस या काढ़ा पीना चाहिए।
- ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए सदाबहार की पत्तियों का सेवन करें। इसे आप चबा-चबाकर खाएं।
- स्किन से रिलेडेट किसी भी तरह की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए सदाबहार की पत्तियों का पेस्ट बनाकर उसे त्वचा पर अप्लाई करें।
- किडनी में पथरी होने पर सदाबहार की पत्तियों को पानी में उबालकर इसका पानी नियमित रूप से पिएं।
यह भी पढ़ें... Shatavari Plant: हर दुखों की एक दवा, शतावरी का पौधा; जानें इसके रोचक तथ्य और फायदे
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारी के आधार पर हैं। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले संबंधित डॉक्टर और एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 31 July 2023 at 12:08 IST