अपडेटेड 30 April 2022 at 23:58 IST
अच्छी बात! एक अच्छी जिंदगी जीने के लिए बनी है काटने के लिए नहीं
अगर आप किसी भी काम को एक ही तरीके से करेंगे तो आप भी उस काम को करने में बोर हो जायेंगे
हर कोई इंसान अपनी ज़िन्दगी को जीना पसंद करता है, लेकिन कभी-कभी ज़िन्दगी में ऐसे कई रुकावटें आ जाती है। जिससे की इंसान हार मान जाता है और ज़िन्दगी को काटना शुरू कर देता है। ये पल हर इंसान की ज़िन्दगी में आते है और सोचने में हमको मज़बूर कर देता हैं कि एक अच्छी जिन्दगी कैसे जीएं।
इस दौर को कैसे समझे
जिंदगी में इस दौर से बचने और लड़ने के लिए हमें कुछ अचे विचार, निर्णय और धैर्यरखने की जरुरत होती है। ये सच है कि जिंदगी में हम बहुत मेहनत करते है अपनी ज़िन्दगी को सफल बनाने के लिए मगर ये सोचना गलत नहीं कि ये सब हमेशा हमारे पास रहे और हमसे एक दिन सब दूर भी हो सकता हैं।
क्यूंकि ज़िन्दगी में जो भी हम पाते है वो हमसे कभी भी किसी भी वक़्त छीनी भी जाती है। हमारी जिन्दगी में हमारे साथ ऐसे बहुत सी घटनायें होती है, कि हम सोचते ही रह जाते हैं कि ये कैसे हो गया है या ऐसा मैंने कभी सोचा नहीं था | इसलिए जो आज आपके आप पास है उसके साथ रहे पर पर ज्यादा व्यक्तिगत ना ले। क्योकि अगर वो चीज़ हमसे दूर हो जाती है हमें बहुत दुःख भी होता है! इसलिए हमें हमें समझाना भी ज़रूरी है की हर चीज़ की अपनी सीमा होती है कभी भी किसी चीज़ को ज्यादा व्यक्तिगत न ले और उस को छोड़कर आगे बढ़ना भी ज़रूरी है।
मन और दिमाग दोनों को सुने और निर्णय ले
मन और दिमाग से लिए हुए निर्णय कभी गलत नहीं होते हैं। लेकिन कभी गलत फैसलों पर अफ़सोस नहीं करना चाहिए।हम अगर कोई भी निर्णय अपने मन और दिमाग दोनों से लेते हैं तो वो हमारा निर्णय होता है, वो उसका फलसफा किसी पर थोपना नहीं चाहिए बल्कि उससे सीख लेनी चाहिए हम उस पे दिल से ही काम करते है और खुश रहते है। तो अच्छी जिन्दगी जीने के लिए हमें अपने निर्णय अपने दिल-दिमाग से ही लेने चाहिए |
अपनी तुलना किसी और से न करें
अगर आप अपनी तुलना किसी दुसरे से कर रहे है तो आप अपनी आपको न सिर्फ अपनी नज़रों में बल्कि दूसरों की नज़रों में भी गिरा रहे हैं। इससे अच्छा ये है की अपनी तुलना सिर्फ अपने आप से करें ताकि आप समझ सके कि आपने अपनी ज़िन्दगी में क्या बदलाव किये है जिससे आपके अंदर अच्छे बदलाव हुए है और आप किसी तनाव का शिकार नहीं हुए और न आपका अपना कोई नुक्सान हुआ है।
कुछ हटकर अपने लिए सोचें
अगर आप किसी भी काम को एक ही तरीके से करेंगे तो आप भी उस काम को करने में बोर हो जायेंगे और कभी भी कोई नया आईडिया क्लिक नहीं करेगा। तो हमेशा कुछ हटकर सोचना ज़रूरी है। फिर चाहे आप एक ही तरीके का काम कर रहे हो। इससे आप हर रोज़ कुछ भी नया करेंगे तोह तो उसमें आपको मज़ा भी आएगा और ख़ुशी भी मिलेगी।
अपनी पसंद को पहले रखें
ये मत सोचिये कि आपको जो पसंद है वो सबको पसंद आये तो हमेशा ये सोचिये कि जो आपको पसंद है वो सबको पसंद आएगा और जो चीज़ आपको ख़ुशी देती है उसको ज़रूर अपनाये। कभी आप ज़िन्दगी में सबके लिए सोचते है पर अपनी ख़ुशी को या तो मार देते है या फिर वक़्त कि कमी के कारण पूरा नहीं कर पाते है और तनाव का शिकार हो जाते है। तो अपनी ख़ुशी के साथ साथ दुसरे की ख़ुशी के बारें में सोचना भी ज़रूरी है।
Published By : Nisha Bharti
पब्लिश्ड 30 April 2022 at 23:58 IST