अपडेटेड 26 November 2022 at 11:25 IST
Momos Side Effects: खा रहे हैं Momos तो हो जाएं सतर्क वरना करवाना पड़ सकता है इसका इलाज, जानिए क्यों
Momos Side Effects: मोमोज को खाने से आपकी सेहत पर गलत प्रभाव भी पड़ सकता है। आइए जानते है कैसे...
Momos Side Effects: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को हर चीज की जल्दी होती है. काम हो या खाना, सब कुछ सुपर फास्ट लगता है। जिसके चलते लोगों के खान-पान में भी बदलाव आया है। फास्ट फूड लोगों की दैनिक आदतों का हिस्सा बन गया है क्योंकि ज्यादातर समय काम के लिए घर से बाहर ही बीतता है। इसलिए भारतीय लोग ज्यादातर बाहर के खान-पान जैसे पिज्जा, बर्गर, नूडल्स पर जोर देते नजर आते हैं। वहीं अब इस नई लिस्ट में मोमोज भी शामिल हो चुका है और यह कई लोगों का पसंदीदा भोजन बन गया है। लेकिन इन मोमोज को खाने से आपकी सेहत पर गलत प्रभाव भी पड़ सकता है। आइए जानते है कैसे
बच्चों से लेकर बूढ़ों तक मोमोज खाना सभी को पसंद होता है. लेकिन वही मोमोज आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं। सिर्फ मोमोज ही नहीं बल्कि इसके साथ आने वाली चटनी भी हमारी सेहत को काफी नुकसान पहुंचा सकती है.
पेट का मोटापा बढ़ने की वजह मोमोज
मोमोज में मैदा का इस्तेमाल किया जाता है। मोमोज के आटे को खाने में मुलायम बनाने के लिए उसमें काफी मात्रा में स्टार्च का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन इस स्टार्च की वजह से आपके पेट का मोटापा बढ़ने की बहुत अधिक संभावना होती है। इसके साथ ही मोमोज खाने से हमारे शरीर में कोलेस्ट्रॉल और ब्लड ट्राइग्लिसराइड यानी खराब कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है। जो आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है।
पैंक्रियास के लिए हानिकारक
मोमोज को मुलायम बनाने के लिए इसके आटे में एजोडिकार्बोनामाइड और बेजॉयल पेरोक्साइड का इस्तेमाल किया जाता है। ये दोनों ही पदार्थ हमारे शरीर के लिए बेहद खतरनाक हैं। वे आपके पैंक्रियास के लिए बहुत हानिकारक साबित हो सकता हैं।
मोमोज के अंदर सब्जियों और चिकन का इस्तेमाल किया जाता है। फिर वो मोमोज ज्यादा देर तक रखने पर खराब हो सकते हैं. इसका सेवन आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है। चिकन में मौजूद इकोली बैक्टीरिया हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाता है।
सेहत के लिए हानिकारक है तीखी चटनी
बहुत से लोग मोमोज के साथ तीखी चटनी खाना पसंद करते हैं. लेकिन यह तीखी चटनी आपकी सेहत के लिए काफी हानिकारक हो सकती है। इसका अधिक मात्रा में सेवन करने से बवासीर हो सकता है।
बढ़ सकता है डायबिटीज का खतरा
मोमोज में इस्तेमाल होने वाले एजोडिकार्बोनामाइड और बेजॉयल पेरोक्साइड हमारे शरीर में अग्न्याशय को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए इंसुलिन हार्मोन का स्राव ठीक से नहीं हो पाता है। नतीजतन, मधुमेह का खतरा बढ़ सकता है। मोमोज का ज्यादा सेवन करने से डायबिटीज का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।
इसे भी पढ़ें : Health Care Tips: मजबूत इम्यूनिटी के लिए सर्दियों में करें गुड़ का सेवन, जानिए इसके फायदे
(Disclaimer- इस लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य जानकारी पर आधारित हैं। रिपब्लिक भारत इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन बातों पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)
Published By : Priya Gandhi
पब्लिश्ड 26 November 2022 at 11:25 IST