अपडेटेड 6 August 2023 at 12:37 IST

Cloves Benefits For Male: शादी के बाद पुरुषों के लिए बड़े कमाल की है लौंग, जानें किस टाइम खाने से होगा फायदा

मसाले के तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली लौंग पुरुषों के लिए बड़े काम की होती है। इसके सेवन से शादी के बाद होने वाली कई सारी परेशानियों को दूर किया जा सकता है।

Cloves Eating At Night Benefits For Male | Image: self

Cloves Eating At Night Benefits For Male: लगभग हर घर में मसाले के तौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला लौंग खाने के साथ कई बीमारियों को दूर करने के काम आता है। इसका इस्तेमाल दांत के दर्द से लेकर मुंह की दुर्गंध को दूर करने तक के लिए किया जाता है, लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि लौंग का इस्तेमाल पुरुषों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। ये शादी के बाद आदमियों में होने वाली कई सारी कमियों को दूर करने के काम आता है। आइए जानते हैं लौंग से पुरुषों की किन-किन कमजोरी को दूर किया जा सकता है।

स्टोरी में आगे ये पढ़ें.....

  • लौंग में पाए जाने वाले गुण?
  • पुरुषों को क्यों खाना चाहिए लौंग?
  • शादी के बाद लौंग खाने से पुरुषों को होते हैं ये गजब के फायदे 
  • पुरुषों को किस समय करना चाहिए लौंग का सेवन? 

लौंग में पाए जाने वाले गुण?

मसाले के साथ-साथ स्वास्थ्य और कई तरह के बीमारियों में इस्तेमाल किया जाने वाला लौंग विटामिन K, जिंक, कॉपर, मैग्नीशियम, प्रोटीर, आयरन, कार्बोहाइड्रेट्स, कैल्शियम, सोडियम से भरपूर होता है।  इसके अलावा लौंग में विटामिन B1, विटामिन B2, विटामिन B4, विटामिन B6 और विटामिन B9 भी होता है। लौंग विटामिन C, बीटा-कैरोटीन का भी अच्छा सोर्स है। जो पुरुषों की कई कमजोरियों को दूर करने का काम करती है।

पुरुषों को क्यों खाना चाहिए लौंग?

  • लौंग कई तरह की बीमारियों को दूर करने में मददगार होता है।
  • पुरुषों के लिए लौंग का सेवन करना काफी फायदेमंद माना जाता है।
  • लौंग खाने से पुरुष एनर्जेटिक रहते हैं, उनका स्टैमिना बढ़ता है। 

शादी के बाद लौंग खाने से पुरुषों को होते हैं ये गजब के फायदे

स्पर्म के लिए
लौंग का सेवन आदमियों की सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसे खाने से स्पर्म काउंट को बढ़ाने में मदद मिलती है, लेकिन इसका सेवन सीमित मात्रा में या डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए। 

पुरुषों में स्टैमिना बढ़ाने के लिए
लौंग का सेवन पुरुष अपनी स्टैमिना बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। ज्यादातर आदमी मार्केट में मिलने वाले स्टैमिना बूस्टर खाते हैं, इससे सेहत को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए आप चाहें तो नैचुरल इंग्रीडिएंट्स लौंग खाकर अपना स्टैमिना बढ़ा सकते हैं।

एनर्जेटिक रहने के लिए
लौंग पुरुषों के तनाव, अनिद्रा की समस्या को भी दूर करने में मदद करता है। हार्मोन गड़बड़ियों को दूर करके एनर्जेटिक रखता है। लौंग खाने से आपको यौन संबंधी सभी समस्याएं धीरे-धीरे दूर होने में मदद मिल सकती है।

सेक्स समस्याओं के लिए
यौन संबंधी समस्याओं से परेशान पुरुषों को आयुर्वेदाचार्य लौंग खाने की सलाह देते हैं। रोजाना एक फिक्स मात्रा में लौंग खाने से पौरुष संबंधी दिक्कतें दूर होती हैं।

पुरुषों को किस समय करना चाहिए लौंग का सेवन?

अगर आपको यौन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, तो रोज सुबह खाली पेट 3-4 लौंग गुनगुने पानी के साथ लें। लौंग में मौजूद तत्व पुरुषों के स्टैमिना को बढ़ाने में मदद करते हैं। साथ ही यौन संबंधी समस्याओं को भी दूर करते हैं। 

यह भी पढ़ें... Brahma Muhurat: ब्रह्म मुहूर्त में भूलकर भी नहीं करना चाहिए ये काम नहीं तो.....जानें इसका अर्थ और महत्व

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारी के आधार पर हैं।  REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले संबंधित डॉक्टर और एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

यह भी पढ़ें... Elaichi Ke Fayde: शादीशुदा पुरुषों को रात में इस वक्त खानी चाहिए इलायची, ये है फायदा

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 6 August 2023 at 12:36 IST