अपडेटेड 29 August 2023 at 14:08 IST
Home Remedies For Open Pores: चेहरे पर पड़ने लगे हैं बड़े-बड़े 'गड्ढे', तो ये टिप्स आएंगे काम
Home Remedies For Open Pores: अगर आपनी स्किन के अनचाहे ओपन पोर्स से परेशान हैं तो आप इन टिप्स को जरूर फॉलो करें।
Home Remedies For Open Pores: महिलाएं अपनी स्किन को लेकर काफी फ्रिकमंद रहती हैं। स्किन की सही देखभाल न करने की वजह से अक्सर महिलाओं को कई सारी स्किन प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है। कई बार आपने देखा होगा कि आपके चेहरे पर अचानक से गड्ढे होने लगते हैं, इन्हें ओपन पोर्स कहा जाता है। स्किन पर होने वाले ये गड्ढे त्वचा की सतह पर दिखते हैं जो स्किन का टेक्सचर खुरदुरा कर देते हैं।
स्टोरी में आगे पढ़ें...
- ओपन पोर्स से खराब हो जाती है खूबसूरती
- इन टिप्स को अपनाकर ओपन पोर्स होंगे कम
- हल्दी और पपीता आएंगे काम
दरअसल, जब ऑयल ग्लैंड्स स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए ज्यादा ऑयल रिलीज करते हैं तो ऑयल ब्लोकेज होने लगती है जिसकी वजह से छोटे पोर्स खिंचकर बड़े होने लगते हैं।ओपन पोर्स की वजह से महिलाओं का कॉन्फिडेंस काफी लो हो जाता है, ऐसे में आपको जरूरत है कुछ ऐसे होम रेमेडिज टिप्स ट्राई करने की जो आपको इन ओपन पोर्स की समस्या से राहत देने में मदद करेंगे।
हल्दी
हल्दी के औषधीय गुण कई सारी स्किन प्रॉब्लम के लिए वरदान की तरह होते हैं। हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं जो ओपन पोर्स के अंदर पनप रहे बैक्टीरिया को दूर करते हैं, जिससे ओपन पोर्स के आस-पास होने वाली सूजन कम हो जाती है। आप पानी में हल्दी डालकर एक पतला पेस्ट बनाकर इसे चेहरे पर लगा सकती है। इसको हफ्ते में दो बार जरूर आजमाएं।
खीरे और नींबू का रस
ओपन पोर्स को कम करने के लिए आप खीरे के रस में नींबू का रस निचोड़कर इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे कॉटन बॉल की मदद से चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद चेहरा धो लें। इससे न सिर्फ आपके ओपन पोर्स छोटे होंगे बल्कि आपकी स्किन भी टाइट होकर चमकने लगेगी। साथ ही यह दाग-धब्बों को भी दूर करने का काम करेगा।
पपीता
पपीता स्किन के लिए काफी लाभकारी होता है। अगर आप पपीते को मैश करके इसे ओपन पोर्स पर लगाते हैं तो आपके स्किन पोर्स टाइट होने लगेंगे। दरअसल, पपीते को इसके क्लींजिंग गुणों के लिए जाना जाता है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंजाइम्स पोर्स को साफ करके कम करने में काफी मददगार होते हैं। इसका इस्तेमाल आप नियमित रूप से कर सकते हैं।
Disclaimer: REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 29 August 2023 at 14:06 IST