अपडेटेड 22 February 2024 at 09:40 IST
Health Care: इन हरी पत्तियों का जूस करेगा कई बीमारियों का इलाज, जानिए इसके अमेजिंग फायदे
Health Care: अगर आप इन हरी पत्तियों का जूस पीना शुरू कर देंगे तो आप कई तरह की बीमारियों से दूर रह सकेंगे।
Neem Health Benefits: भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद का ध्यान रखना काफी मुश्किल हो गया है। ऐसे में लोग तेजी से बीमार पड़ने लगे हैं। हालांकि आप एक ऐसी चमत्कारी पत्तियों के जूस को अपने डेली रूटीन में शामिल कर सकते हैं, जिसके रोजाना सेवन से आपको कई तरह के गजब के फायदे होंगे।
जी हां, हम बात कर रहे हैं नीम के पेड़ की पत्तियों की। नीम खाने में जितना कड़वा होता है इसे खाने के फायदे उतने ही मीठे होते हें। दरअसल, पुराने समय में नीम की पत्तियों का इस्तेमाल आयुर्वेदिक औषधि के रूप में किया जाता था। ऐसे में अगर आप रोजाना नीम की पत्तियों के जूस का सेवन करना शुरू कर देंगे तो आप कई तरह की बीमारियों से दूर रहेंगे। तो चलिए जानते हैं नीम की पत्तियों का जूस पीने के अमेजिंग फायदों के बारे में।
नीम की पत्तियों का जूस पीने के फायदे
इम्यूनिटी बूस्टर
नीम में मौजूद एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटीवायरल गुणों की वजह से इसे इम्यूनिटी बूस्टर भी माना जाता है। दरअसर, इसके जूस के सेवन से व्यक्ति को सर्दी या खांसी-जुकाम से फौरन राहत मिलती है।
पाचन
बहुत कम लोग जानते हैं कि नीम का जूस पाचन शक्ति को भी बेहतर करता है। इसकी तासीर ठंडी होती है। लिहाजा ये एसिडिटी, सीने में जलन की समस्या को भी खत्म करने का काम करता है।
बॉडी करें डिटॉक्स
नीम में कई एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। जो शरीर को डिटॉक्स कर उसे दिनभर एनर्जी से भरने का काम करते हैं। इसमें विटामिन सी भी पाया जाता है। नीम का जूस पीने से शरीर का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है जिससे बॉडी डिटाॉक्सिफाई हो जाती है।
डायबिटीज
नीम का जूस डायबिटीज जैसी गंभीर समस्या से राहत दिलाने का काम करता है। इसका खाली पेट सेवन करने से ये डायबिटीज रोगी के इंसुलिन की जरूरत को 50 फीसदी तक कम करने में मदद कर सकता है।
घाव करता है ठीक
नीम में एटीसेप्टिक गुण पाए जाते है। अगर आपको किसी तरह का फोड़ा और फुंसी हैं तो आप नीम की पत्तियों के रस को इसके घाव पर लगा सकते हैं। इससे आपका घाव जल्दी होगा।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 22 February 2024 at 09:40 IST