अपडेटेड 19 October 2023 at 23:50 IST
Hair Fall से हो गई हैं परेशान? नाभि में डालना शुरू कर दें इस चीज का तेल, झड़ते बालों पर लग जाएगी लगाम!
Home Remedies For Hair Fall : अगर आपके बाल तेजी से झड़ने लगे हैं तो आपको रोजाना अपनी नाभि में इन चीजों का तेल लगाना चाहिए।
Home Remedies For Hair Fall : कहते हैं चेहरे की खूबसूरती का सीधा संबंध हमारी नाभि (Belly Button) से होता है, यानी कि नाभि की हेल्थ से तय होती है आपकी स्किन (Skin) की खूबसूरती। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नाभि का संबंध हमारे बालों से भी होता है। जी हां, अगर आप अपनी नाभि की देखभाल करेंगे तो इसका असर सीधा आपके बालों पर नजर आएगा।
स्टोरी में आगे पढ़ें...
- क्या आपको हो रहा है हेयर फॉल?
- क्या आप करते हैं नाभि की देखभाल?
- हेयर फॉल रोकने के लिए नाभि में डालें ये तेल
अगर आपके बाल झड़ (Hair Fall) रहे हैं, सफेद हो रहे हैं या फिर बालों का टेक्सचर खराब हो रहा है तो इसका एक कारण नाभि की देखभाल न करना भी हो सकता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके बालों की सेहत अच्छी हो और हेयर फॉल पर भी लगाम लग जाए तो आपको अपनी नाभि में रात को सोते समय कुछ चीजों का तेल डालना चाहिए। आइए जानते हैं इन तेलों के बारे में।
बादाम का तेल (Badam oil)
जिद्दी हेयर फॉल को रोकने और बालों को मजबूत करने के लिए रोज रात को बादाम का तेल अपनी नाभि में डालकर सो जाएं। इससे आपका हेयर फॉल धीरे-धीरे कम होने लगेगा और बालों में बेशुमार मजबूती भी आ जाएगी।
सरसों का तेल (Mustard Oil)
बालों के सफेदपन को दूर करने के लिए आप रोजाना रात को सोते समय नाभि में सरसों के तेल की मालिश करके सो जाइए। इससे आपके बाल नेचुरली काले और घने होने लगेंगे।
नारियल का तेल (Coconut Oil)
अगर आपके बालों में बेशुमार ड्राईनेस है तो आपको इनकी नमी बरकरार रखने के लिए नाभि में सोते समय नारियल का तेल डालना चाहिए। इससे बालों का टेक्सचर अच्छा होने के साथ-साथ बालों में मॉइस्चर भी बना रहेगा।
ये भी पढ़ें : Skin Care After 25: पच्चीस की उम्र में त्वचा दिखने लगी है 40 की तो फौरन अपना लें ये टिप्स, दिखेंगी जवां
Disclaimer: REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 19 October 2023 at 23:50 IST