अपडेटेड 13 August 2023 at 14:37 IST
Hair Care Tips: खूबसूरत बाल पाने के लिए लगाएं ये फ्रूट हेयर मास्क, कमजोर बालों में आ जाएगी जान
Fruit Hair Mask : बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए आपको कुछ फ्रूट हेयर मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे बाल तो मजबूत होंगे ही साथ ही बालों की चमक भी बरकरार रहेगी.
Fruit Hair Mask : सेहत के लिए फलों का सेवन करना काफी लाभकारी होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फल हेल्थ के साथ-साथ बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं? जी हां, जिस तरह से फलों का सेवन करने से सेहत दुरुस्त बनी रहती है उसी तरह से बालों में फ्रूट मास्क लगाने से बालों की हेल्थ भी अच्छी होती है।
स्टोरी में आगे पढ़ें...
- झड़ते बालों का इलाज हैं ये फल
- बालों को मजबूती देंगे फ्रूट हेयर मास्क
- इन फ्रूट हेयर मास्क को करें ट्राई
अब आप सोच रहे होंगे कि खाने वाले फलों को आखिर बालों में लगाकर हेयर केयर कैसे मुमकिन है? तो हम बता दें कि यह एक देसी नुस्खा है बालों की देखभाल करने का। अगर आपके बाल फ्रीजी, कमजोर, हल्के हैं और आपको हेयर फॉल की समस्या बनी रहती है तो आप बालों में कुछ चुनिंदा फ्रूट्स के मास्क लगाकर उन्हें नया जीवन दे सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप किन फ्रूट्स को अपने बालों में लगाकर बालों की काया पलट कर सकते हैं।
एवोकाडो हेयर मास्क
इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आप एक पके हुए एवोकाडो को मैश कर लें। इसमें 2-3 चम्मच नारियल का तेल मिलाएं। अब इस पेस्ट को स्कैल्प और बालों में लगाएं। 30-40 मिनट तक इसे बालों में लगाए रखने के बाद किसी माइल्ड शैम्पू से धो लें। इससे आपके बाल नरिश हो जाएंगे और बाल काफी स्मूद और सॉफ्ट लगेंगे।
स्ट्रॉबेरी हेयर मास्क
इसके लिए आप स्ट्रॉबेरी को मैश करें और इसमें 1-2 चम्मच संतरे का रस मिलाएं। फिर इस पेस्ट को बालों में लगाने के 20-30 मिनट बाद माइल्ड शैम्पू से धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए इसे हफ्ते में दो बार ज़रूर अप्लाई करें। इससे आपके बाल मजबूत और घने हो जाएंगे।
केला हेयर मास्क
केले का हेयर मास्क तैयार करने के लिए आप दो केले, एक अंडे की जर्दी, एक चम्मच नींबू का रस, लेकर एक घोल तैयार कर लें। इस घोल को किसी ब्रश की मदद से बालों में लगा लें, फिर 30 मिनट बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू से धो लें। इससे आपके बालों का झड़ना कम होगा और बालों में शाइन आ जाएगी।
पपीता हेयर मास्क
पपीते के कुछ हिस्से को काटकर उसे मैश कर लें। अब इसमें 2-3 चम्मच दही मिलाएं। इसके बाद हेरय मास्क को अच्छी तरह से स्कैल्प में लगा लें। मास्क को बालों में लगाने के 30-40 मिनट बाद धो लें। इससे आपके बाल की सफाई अच्छे से हो जाएगी, साथ ही बालों में शानदार चमक लौट आएगी। आप इस हेयर मास्क को हफ्ते में दो बार अप्लाई कर सकते हैं।
Published By : Digital Desk
पब्लिश्ड 13 August 2023 at 14:37 IST