अपडेटेड 10 April 2023 at 21:05 IST
Gujarat Covid Mock Drill :कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुएगुजरात के अस्पतालों में मॉक ड्रिलका आयोजन
Minister Hrishikesh Inspected Hospital : गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने गांधीनगर सिविल अस्पताल में मोक ड्रील का निरीक्षण किया, देखा कि क्या अस्पताल मरीजों को संभालने के लिए तैयार है या नहीं।
Mock Drill Organized in Gujarat Hospitals : देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य व्यवस्था की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए सोमवार को गुजरात में मॉक ड्रिल किया गया। इसके तहत छद्य मरीज़ों को एंबुलेंस के जरिए राज्य के विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में लाया गया और पीपीई किट पहने डॉक्टर उन्हें निर्धारित वार्ड में लेकर गए।
इस दौरान ऑक्सीजन की उपलब्धता की भी जांच की गई। यह कवायद केंद्र सरकार के निर्देश पर की गई है। गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने गांधीनगर सिविल अस्पताल में छद्य अभ्यास का निरीक्षण किया और यह आकलन किया कि क्या अस्पताल मरीजों की भारी भीड़ को संभालने के लिए तैयार है या नहीं।
पटेल ने सिविल अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता के साथ वेंटिलेटर और ऑक्सीजन संयंत्रों के बारे में भी जानकारी ली कि वे चालू स्थिति में हैं या नहीं। उन्होंने बिस्तरों की उपलब्धता और ऑक्सीजन संयंत्र से वार्ड में बिस्तर तक ऑक्सीजन की आपूर्ति व्यवस्था की भी समीक्षा की और यह देखा कि यह सही से काम कर रहे हैं या नहीं।
यह भी पढ़ें : India News Live: China Border पर शाह की हुंकार, कहा- भारत को कोई आंख नहीं दिखा सकता, जमीन हथियाने का टाइम गया
पटेल ने पत्रकारों से कहा, “ केंद्र के निर्देशानुसार, हमने चिकित्सा उपकरण और अन्य बुनियादी ढांचे को सुनिश्चित करने के लिए राज्य भर के सभी निर्धारित कोविड-19 अस्पतालों में छद्य अभ्यास का आयोजन किया है।” उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र से उन लोगों के लिए कोविड रोधी टीके की तीन लाख खुराकें मांगी हैं जिन्होंने अब तक बूस्टर खुराक नहीं ली है। राज्य सरकार के मुताबिक, गुजरात में कोविड संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 2013 है।
Published By : Press Trust of India (भाषा)
पब्लिश्ड 10 April 2023 at 21:04 IST