अपडेटेड 12 September 2023 at 22:47 IST
Gym जाना लगता है बोरिंग? तो वजन कम करने के लिए शुरू करें ये 6 गेम्स, खेल-खेल में घटेगी चर्बी
फैट टू फिट होने के लिए अक्सर लोग जिम का सहारा लेते हैं, लेकिन कुछ दिन बाद ये बोरिंग लगने लगता है। ऐसे में अगर आप भी जिम जाने से कतरा रहे हैं। खेल-खेल में अपना वजन कम कर सकते हैं।
Weight Lose Ke Liye Kaun Sa Game Khele: बढ़ता वजन लोगों में एक गंभीर समस्या बन चुकी है। इससे छुटकारा पाने के लिए लोग योगा से लेकर एक्सरसाइज और जिम तक का सहारा लेते हैं, लेकिन कुछ समय बाद वह चर्बी घटाने के लिए जिम में की जाने वाली हाई इंटेंसिटी एक्सरसाइज से बोर हो जाते है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है, तो कुछ मजेदार गेम्स की मदद से आप आसानी से और बहुत ही जल्दी वेट लॉस कर सकते हैं। आइए जानते हैं वो कौन से गेम्स हैं।
स्टोरी में आगे ये पढ़ें...
- जिम क्यों जाते हैं?
- जिम के साइड इफेक्ट्स क्या है?
- खेल-खेल में कैसे करें वजन कम?
जिम क्यों जाते हैं?
ज्यादातर लोग वजन कम करने के लिए जिम में वर्कआउट करते हैं। हालांकि जिमिंग करने से ना सिर्फ वजन कम होता है, बल्कि शरीर में जमा फैट भी कम होता है। ऐसे में जिम या एक्सरसाइज करना सेहत के लिए अच्छा तो होता ही है, लेकिन कई बार ज्यादा जिमिंग लोगों को नुकसान भी पहुंचा सकती हैं और इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी होते हैं।
जिम के साइड इफेक्ट्स क्या है?
जिम करने के कई सारे साइड इफेक्ट्स होते हैं जिनमें पुरुषों के स्पर्म काउंट पर असर पड़ना, मांसपेशियों में कमजोरी, डिहाइड्रेशन की परेशानी, जोड़ों में दर्द, नींद पर असर, उल्टी आना, हाइट का रुकना, फिटनेस में कमी जैसे कई सारे साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। ऐसे में बिना किसी एक्सपर्ट्स की सलाह के कोई भी एक्सरसाइज न करें।
खेल-खेल में कैसे करें वजन कम?
बैडमिंटन
बचपन में आपने बैडमिंटन खेला ही होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके बचपन का यही खेल आपकी सबसे बड़ी समस्या मोटापे को दूर करने में कारगर साबित हो सकती है? दरअसल, बैडमिंटन खेलने से कैलोरी कम होती है और इससे फुल बॉडी मूवमेंट होती है, जो वजन घटाने में बहुत ही मददगार हो सकती है।
स्विमिंग
वजन घटाने और कैलोरी बर्न करने में स्विमिंग बहुत ही मददगार साबित होती है। स्विमिंग करने से फुल बॉडी मूवमेंट होती है, जिससे कैलोरी बर्न होती है।
साइकिलिंग
वजन कम करने के लिए साइकिलिंग सबसे बेस्ट ऑप्शन है। रनिंग की तुलना में साइकिल चलाने से ज्यादा कैलोरी बर्न होती है। साथ ही यह वजन कम करने, मसल्स बढ़ाने और शरीर को टोन करने में भी मदद कर सकती है।
फुटबॉल
फुटबॉल एक दौड़ भाग वाला खेल है। इसमें फुल बॉडी एक्सरसाइज हो जाती है। इस गेम से शरीर का निचला हिस्सा मजबूत होता है और कैलोरी बहुत ही तेजी से बर्न होती है। साथ ही फुटबॉल खेलने से मेटाबॉलिज्म बढ़ जाता है और हड्डियां मजबूत होती है।
बॉक्सिंग
बॉक्सिंग एक ऐसा खेल है जिसमें हर घंटे 800 कैलोरी बर्न की जा सकती है, जो वजन को कम करने में बहुत ही मददगार साबित होती है। साथ ही ये मसल्स को बढ़ाने, दिल को हेल्दी रखने और तनाव से राहत दिलाने में भी मदद करती है।
स्क्वैश
यह गेम ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने और मसल्स को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है। स्क्वैश एक बहुत ही अच्छा कार्डियो वर्कआउट है, जो एंडोर्फिन रिलीज करने में मदद करता है, जिससे तनाव कम हो सकता है।
यह भी पढ़ें... Nariyal Chutney: स्वाद ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी बड़े काम की होती है नारियल की चटनी, जानें इसके फायदे
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारी के आधार पर हैं। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले संबंधित डॉक्टर और एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 12 September 2023 at 22:41 IST