अपडेटेड 21 January 2026 at 19:24 IST
Health Capital: हार्ट सर्जरी, कैंसर ट्रीटमेंट और न्यूरोलॉजी के लिए मशहूर है ये राज्य, विदेशी भी कराने आते हैं इलाज; लगता है कम खर्च
Health Capital : तमिलनाडू और चेन्नई अपने बेहतरीन अस्पतालों और एक्सपीरियंस डॉक्टरों के साथ-साथ किफायती इलाज के लिए जाना जाता है। इसलिए इसे भारत की हेल्थ कैपिटल भी कहा जाता है।
Health Capital : भारत आज दुनिया के नक्शे पर एक 'मेडिकल सुपरपावर' बनकर उभरा है। जब भी बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं और किफायती इलाज की बात आती है, तो एक राज्य का नाम सबसे ऊपर आता है और वो है तमिलनाडु। विशेष रूप से इसकी राजधानी चेन्नई को 'भारत की स्वास्थ्य राजधानी' कहा जाता है।
हर साल लाखों की संख्या में विदेशी नागरिक यहां अपना इलाज कराने आते हैं। आखिर इस राज्य में ऐसा क्या है जो इसे पूरी दुनिया के लिए एक 'हीलिंग डेस्टिनेशन' बनाता है? आइए विस्तार से जानते हैं।
क्यों कहलाता है 'हेल्थ कैपिटल'?
तमिलनाडु में स्वास्थ्य सेवाओं का बुनियादी ढांचा इतना मजबूत है कि देश में आने वाले कुल अंतरराष्ट्रीय मरीजों का लगभग 25% से 45% हिस्सा अकेले चेन्नई पहुंचता है। यहां सरकारी और निजी क्षेत्र के अस्पतालों का एक ऐसा जाल है जो विश्व स्तरीय तकनीक से लैस है।
इन बीमारियों के इलाज में है महारत
राज्य के अस्पतालों ने कुछ विशेष क्षेत्रों में वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। जिसमें हार्ट सर्जरी, कैंसर ट्रीटमेंट और न्यूरोसर्जरी शामिल है। यहां की कार्डियक केयर यूनिट्स दुनिया की बेहतरीन यूनिट्स में गिनी जाती हैं। 'बायपास सर्जरी' से लेकर 'हार्ट ट्रांसप्लांट' तक, यहां की सफलता दर पश्चिमी देशों के मुकाबले कहीं अधिक और खर्च बेहद कम है। तमिलनाडु में कैंसर के इलाज के लिए अत्याधुनिक 'प्रोटॉन थेरेपी' और 'रोबोटिक सर्जरी' जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां के विशेषज्ञ डॉक्टर दुनिया भर के मरीजों का जटिल से जटिल कैंसर उपचार कर रहे हैं। मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी से जुड़ी बीमारियों के लिए यह राज्य एक बड़ा केंद्र है। न्यूरो-नैविगेशन सिस्टम और आधुनिक डायग्नोस्टिक्स की मदद से यहां कठिन सर्जरी सफलता के साथ की जाती है।
ये भी पढ़ें - Dhurandhar 2 : 'धुरंधर 2' होगी और भी धमाकेदार, फिल्म में नजर आएंगे ये एक्टर; आदित्य धर से है बेहद खास बॉन्ड
घूमने के लिए खास जगह
मेडिकल टूरिज्म के अलावा चेन्नई अपनी प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक धरोहरों के लिए भी जाना जाता है। मरीना की लहरों का शोर हो या एलियट्स बीच का एकांत, यहाँ हर किसी के लिए कुछ न कुछ है। इतिहास के पन्नों को पलटने के लिए म्यूजियम हैं, तो मन को शांत करने के लिए सेम्मोझी पूंगा जैसे उद्यान। वास्तव में, उपचार की प्रक्रिया में ये दर्शनीय स्थल एक 'हीलिंग टच' की तरह काम करते हैं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 21 January 2026 at 19:24 IST