अपडेटेड 4 August 2023 at 12:42 IST
Urination Problems: आपको भी रात में बार-बार आती है पेशाब, हो जाएं सावधान! बीमारी का संकेत
कई लोगों को रात में सोते समय बार-बार पेशाब आने की परेशानी होती है, जिसे वे नजरअंदाज कर जाते है, लेकिन क्या आप जानते हैं ये गंभीर बीमारियों के संकेत हो सकते हैं।
Frequent Urination Problems At Night: क्या आपको भी रात में बार-बार पेशाब आने की समस्या होती है? वैसे तो ये एक सामान्य समस्या है जो शाम के समय में ज्यादा पानी पीने की वजह से होती है, जिसकी वजह से लोग इसे इग्नोर कर देते हैं और इस पर ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन हर बार ऐसा हो ये जरुरी नहीं है। क्योंकि कई बार ये सामान्य सी परेशानी कई गंभीर बीमारियों का संकेत भी हो सकती है। तो चलिए जानते हैं किन कारणों से आपको रात में बार-बार पेशाब आने की समस्या होती है।
स्टोरी में आगे ये पढ़ें.....
- किन कारणों से रात में बार-बार आता है पेशाब?
- इस समस्या में किन बातों का रखें ध्यान?
इन कारणों से रात में बार-बार आता है पेशाब
हार्मोन और स्ट्रेस
रात के समय में बार-बार पेशाब आने के पीछे हार्मोन व स्ट्रेस भी हो सकता है। हार्मोन्स में बदलाव होना या फिर स्ट्रेस ज्यादा बढ़ जाने के कारण भी इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन
कई बार यूरीनरी ट्रैक्ट में इंफेक्शन होने के कारण में रात के समय में बार-बार पेशाब आने की समस्या होने लगती है। ऐसी स्थिति का जल्द से जल्द इलाज कराना जरूरी होता है।
किडनी से जुड़ी बीमारी
जिन लोगों को किडनी स्टोन या गुर्दों से जुड़ी कोई अन्य समस्या है, उनमें से कुछ लोगों को रात के समय बार-बार पेशाब आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें।
ब्लैडर ऑब्सट्रक्शन
कई बार ब्लैडर ऑब्सट्रक्शन की वजह से भी रात में बार-बार पेशाब आने लगता है। ऐसा इसलिए क्योंकि मूत्राशय नली में रुकावट होने की वजह से मूत्राशय पूरी तरह से एक बार में खाली नहीं हो पाता है जिसकी वजह से थोड़ी थोड़ी देर बाद आपको फिर से पेशाब करने के लिए जाना पड़ता है।
टाइप 2 डायबिटीज
जिन लोगों में डायबिटीज की समस्या होती है, उनमें अक्सर रात के समय बार-बार पेशाब करने के लिए उठने की शिकायत देखी जाती है। हालांकि टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों को सिर्फ रात में ही नहीं बल्कि दिन में भी बार-बार पेशाब जाने की परेशानी होती है।
इस समस्या में किन बातों का रखें ध्यान?
- अगर आप रात में बार-बार पेशाब आने की समस्या से जूझ रहे हैं, तो सबसे पहले इसके कारण का पता लगाने के लिए उसकी डॉक्टर से जांच कराएं।
- अगर किसी दवा के कारण ऐसा हो रहा है, तो डॉक्टर से बात करके उस दवा में बदलाव करें।
- वहीं अगर किसी अन्य बीमारी के कारण रात को बार-बार पेशाब आने की समस्या हो रही है, तो उस बीमारी का इलाज करके या उसके लक्षणों को नियंत्रित करके इस समस्या को दूर किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें... Eye Flu: लार से भी ठीक होता है आई फ्लू? आपके घर में भी फैला है इनफेक्शन तो जान लीजिए सच्चाई
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारी के आधार पर हैं। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले संबंधित डॉक्टर और एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 4 August 2023 at 12:40 IST