अपडेटेड 31 August 2023 at 10:08 IST

Methi Ka Pani : बालों और स्किन के लिए गुणकारी है मेथी का पानी, जानिए इसके फायदे

Methi Ka Pani : मेथी का पानी न सिर्फ सेहत के लिए अच्छा होता है बल्कि ये बालों और स्किन से जुड़ी समस्याओं से निजात दिलाने का भी काम करता है।

मेथी के फायदे (फोटो : Freepik/Pexels) | Image: self

Methi Ka Pani : भारतीय रसोई में फेनुग्रीक सीड्स यानी मेथी के दाने बहुत आराम से मिल जाते हैं। खाने में मेथी के दाने का तड़का लगता है तो उसकी खूशबू दूर तक पहुंच जाती है, जाहिर सी बात है कि इसकी खूशबू जितनी बेहतरीन होती है इसका स्वाद भी उतना ही मजेदार होता है। वहीं, मेथी के दाने का पानी बालों और स्किन के लिए भी बेहद लाभकारी होता है। 

स्टोरी में आगे पढ़ें...

  • मेथी का पानी है बेहद लाभकारी
  • स्किन के समस्याओं को करता है दूर
  • बालों की ग्रोथ के लिए है फायदेमंद

अगर आप बालों और स्किन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए मेथी के दाने का पानी बेहद फायदेमंद साबित होगा। बालों की ग्रोथ बढ़ानी हो या स्किन पर होने वाले दाग-धब्बे और मुंहासों से पीछा छुड़ाना हो, मेथी का पानी सबसे बेस्ट रहेगा। चलिए जानते हैं कि मेथी के पानी का इस्तेमाल कर आप किन-किन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। 

मुंहासे और दाग-धब्बों 

अगर आपकी स्किन पर मुहांसे और दाग-धब्बे हैं तो आप मेथी का पानी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप रात भर मेथी के दानों को पानी में भिगोकर रख दें, फिर सुबह इस पानी को अच्छी तरह से उबालें। अब इस पानी को ठंडा करके इससे अपना चेहरा धो लें। इससे आपके चेहरे के दाग-धब्बे हल्के पड़ने लगेंगे और मुंहासों की समस्या भी कम हो जाएगी। 

हेयर ग्रोथ में फायदा

मेथी के दाने का पानी बालों को हेल्दी बनाने के साथ-साथ उसकी ग्रोथ में भी इजाफा करता है। मेथी के दानों में से निकलने वाला प्रोटीन, निकोटिनिक एसिड और लिसिन, बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देकर उन्हें जड़ों से मजबूत बनाता है। इसके लिए आप मेथी के दानों को पानी में रात भर भिगोकर रख दें, फिर सुबह इस पानी को बालों की जड़ों में लगाएं। इससे बालों को मजबूती मिलेगी और अगर आपको हेयर फॉल की समस्या है तो उससे भी राहत मिलेगी। 

डैंड्रफ होगा दूर 

मेथी के दानों में एंटिफंगल गुण पाए जाते हैं जो डैंड्रफ और सिर की त्वचा की समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। अगर आप डैंड्रफ की समस्या से जूझ रहे हैं तो आपकों बालों की जड़ों में मेथी का पानी लगाना चाहिए। इससे सिर में होने वाली सूजन और खुजली से भी राहत मिलेगी। साथ ही आपके बाल सॉफ्ट होंगे और शाइन करने लगेंगे। 

ये भी पढ़ें : Detox Drinks: शरीर के भारीपन को चुटकियों में दूर करेंगे ये डिटॉक्स ड्रिंक्स, घर पर ही करें तैयार

Disclaimer: REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 31 August 2023 at 10:06 IST