अपडेटेड 23 November 2023 at 14:33 IST
सर्दियों में ड्राई स्किन ने कर दिया है परेशान? कच्चा दूध आएगा काम, इन स्किन प्रॉब्लम से मिलेगा छुटकारा
Raw Milk Benefits For Skin: सर्दियों में ज्यादातर लोगों की स्किन ड्राई हो जाती है। ऐसे में स्किन की नमी और चमक को बरकरार रखने के लिए आप कच्चे दूध का सहारा ले सकते हैं।
Raw Milk Benefits For Skin: दूध पीना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। दूध न सिर्फ सेहत को दुरुस्त करने का काम करता है बल्कि इसके नियमित सेवन से शरीर की हड्डियां भी मजबूत होती हैं और इम्यून सिस्टम भी बेहतर हो जाता है। हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि दूध हमारी स्किन को भी कई तरह के फायदे पहुंचाने का काम करता है।
स्टोरी में आगे पढ़ें...
- स्किन के लिए कच्चे दूध के फायदे
- ड्राई स्किन भी हो जाएगी सॉफ्ट
- चेहरे पर आ जाएगी चमक
जी हां, ठंड के मौसम में स्किन काफी ड्राई, डल और बेजान हो जाती है। जिसकी वजह से स्किन पर कई तरह की प्रॉब्लम्स होने लगती है। ऐसे में अगर आप स्किन के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल करेंगे तो आपकी स्किन सॉफ्ट, नरिश होने के साथ-साथ ग्लो भी करने लगेगी। तो चलिए जानते हैं कि स्किन पर कच्चा दूध लगाने से क्या-क्या फायदे होते हैं।
स्किन के लिए कच्चे दूध के फायदे
ड्राइनेस
सर्दियों में ठंड की वजह से स्किन की नमी खो जाती है, जिस वजह से चेहरे की स्किन रूखी-बेजान हो जाती है। ऐसे में आप चेहरे की नमी को बरकरार रखने के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं। कच्चे दूध के इस्तेमाल से आपकी ड्राई स्किन का पीएच लेवल बैलेंस हो जाएगा, जिससे आपकी स्किन ड्राई या खुरदरी नहीं होगी।
डलनेस
सर्दियों में धूल मिट्टी और धूप की वजह से चेहरे पर डलनेस आना आम बात है। इससे छुटकारा पाने के लिए आपको हफ्ते में 2-3 बार चेहरे पर कच्चे दूध की मसाज करनी चाहिए। इससे स्किन अंदर से क्लीन हो जाएगी, जिसकी वजह से आपका फेस कुछ ही दिनों में ग्लो करने लगेगा।
टैनिंग
कई लोगों को लगता है कि सर्दियों के मौसम में उनकी स्किन पर टैनिंग नहीं हो सकती है जबकि ये बिल्कुल गलत है। जी हां, ठंड के मौसम में भी धूप की हानिकारक किरणों की वजह से हमारी स्किन टैन हो सकती है। ऐसे में आप स्किन पर कच्चे दूध की मसाज कर सकते हैं। इससे आपकी टैनिंग की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।
डार्क स्पॉट
चेहरे पर दिखने वाले डार्क स्पॉट्स किसी को भी पसंद नहीं होते हैं। आप इन डार्क स्पॉट्स से छुटकारा पाने के लिए रात को सोने से पहले कच्चे दूध से चेहरे की मसाज करें। इससे आपके चेहरे के डार्क स्पॉट हल्के पड़ने लगेंगे और आपका चेहरा खिला खिला लगेगा।
ये भी पढ़ें : Beauty Tips: घनी आईब्रो और आईलैशेज पाने की है चाहत! तो घर पर ही ट्राई करें ये आसान टिप्स
Disclaimer: REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 23 November 2023 at 14:33 IST