अपडेटेड 19 October 2021 at 17:57 IST

Dengue: शहर-शहर डेंगू का कहर, जानिए इसके लक्षण और बचाव

हर साल पूरे विश्व में प्रतिवर्ष  लगभग 2 करोड़ लोग डेंगू के बुखार से प्रभावित होते है। वहीं बड़ों के मुकाबले  बच्चों में इस बीमारी का प्रभाव अधिक देखने को मिलता है।

Dengue know dengue fever symptoms causes treatment and precautions | Image: self

Dengue: देश को महामारी कोरोनावायरस से राहत मिलना शुरू ही हुआ था कि शहर-शहर डेंगू का प्रकोप देखने को मिल रहा है। देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्य डेंगू की चपेट में है। डेंगू का छोटा सा दिखने वाला मच्छर बेहद ही जानलेवा साबित हो सकता है, इसलिए समय रहते  ही इसके प्रति सावधानी रखना बहुत जरूरी है। डेंगू कहर देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में है। एक अनुमान जताया गया है कि हर साल पूरे विश्व में प्रतिवर्ष  लगभग 2 करोड़ लोग डेंगू के बुखार से प्रभावित होते है। वहीं बड़ों के मुकाबले  बच्चों में इस बीमारी का प्रभाव अधिक देखने को मिलता है।

कैसे फैलता है डेंगू?

मलेरिया की तरह ही डेंगू बुखार भी मच्छरों के काटने से फैलता है। डेंगू के मच्छर रात के मुकाबले दिन में अधिक काटते हैं। भारत में डेंगू का प्रकोप बारिश के मौसम में या उसके बाद जुलाई से अक्टूबर में सबके अधिक देखने को मिलता है। डेंगू वायरस से संक्रमित कोई मच्छर किसी व्यक्ति को काटता है तो उसमें लगभग 3-5 दिनों बुखार का लक्षण दिखता है। ये समय 3 से 10 दिनों तक का भी हो सकता है। 

डेंगू बुखार के प्रकार

  •  क्लासिकल (साधारण) डेंगू बुखार
  •  डेंगू हमरेजिक बुखार
  • डेंगू शॉक सिन्ड्रोम

डेंगू के लक्षण (Dengue Symptoms)

- ठंड लगने के साथ अचानक तेज बुखार आना
- सिर, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होना
- आंखों के पिछले भाग में दर्द होना जो आंखों को दबाने या हिलाने से और भी बढ़ जाता है
- बहुत ज्यादा कमजोरी लगना
- भूख न लगना और जी मिचलाना
- मुंह का स्वाद बिगड़ जाना
- गले में हल्का सा दर्द होना
- दुखी और बीमार जैसा महसूस होना
- शरीर पर लाल रैश होना

डेंगू से सावधानी (Dengue  Precautions)

1- घर के अंदर या आंगन में पानी जमा न होने दें, उसे तुरंत साफ करें।
2- फूलों के गमलों और कूलर में पानी न रहने दें। कूलर को हफ्ते में एक बार जरूर साफ करें।
3- शरीर को पूरी तरह ढक कर रखें ऐसे कपड़े पहनें।
4- सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें
5- घर में या बाहर कहीं भी किसी भी जगह पर या टायर, डिब्बे, बोतल में पानी एकत्र न होने दें। पानी में डेंगू मच्छर के अधिक पनपने का खतरा अधिक होता है। 
6. डेंगू के लक्षण होने पर बिना डॉक्टर के सलाह के कोई दवा न लें।
7. अगर घर से आसपास कहीं पानी जमा हो गया है और उसे साफ करना संभव नहीं तो वहां मिट्टी का तेल  या पेट्रोल छिड़क दें।

डेंगू का इलाज

डेंगू के लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। डेंगू की पुष्टी होने पर ही इसका इलाज शुरू किया जाता है। कुछ लोगों के खून में प्लेटलेट्स की मात्रा कम हो जाती है, जिसके लिए खास उपचार की जरूरत होती है, इसलिए डेंगू के इलाज में बिल्कुल लापरवाही न बरतें। डेंगू से पीड़ित रोगियों को अधिक मात्रा में तरल पदार्थ लेने की सलाह दी जाती है।

इसे भी पढ़ें: डेंगू सेरोटाइप-II के बढ़ते प्रकोप को लेकर केंद्र ने 11 राज्‍यों को दी चेतावनी, प्रसार रोकने के लिए दिए जरूरी सुझाव

Published By : Vineeta Mandal

पब्लिश्ड 19 October 2021 at 17:57 IST