अपडेटेड 30 July 2023 at 21:30 IST

पुरुषों के लिए बेहद फायदेमंद है लौंग, इस चीज के साथ लें रोजाना; होगा जबर्दस्त असर

लौंग में ऐसे तत्व होते हैं जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में जबर्दस्त इजाफा करते हैं। लौंग में हाई मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट भी पाए जाते है।

Cloves | Image: self

लौंग (Cloves) एक ऐसा मसाला है जो खाने में स्वाद तो बढ़ाती ही है, साथ ही इंसान के स्वस्थ रखने में भी मदद करती है। लौंग में ऐसे तत्व होते हैं जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में जबर्दस्त इजाफा करते हैं। लौंग में हाई मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट भी पाए जाते है, जो शरीर में इंफेक्शन से लड़ने में मदद करते हैं। 

स्टोरी में आगे पढ़ें...

  • लौंग खाने में स्वाद के साथ स्वास्थ के लिए लाभकारी
  • लौंग शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता को बढ़ाती है
  • लौंग के सेवन से पुरुषों की यौन क्षमता में इजाफा होता है

लौंग एक फायदे अनेक

लौंग सिर्फ खाने में मसालों को रूप में ही इस्तेमाल नहीं होती है, बल्कि इसके कई ऐसे यूज भी हैं जो शरीर के फिट रखने में मदद करते हैं। लौंग न केवल इंन्फेक्शन डिसीज से बचाती है बल्कि इम्यूनिटी भी मजबूत करती है। आइए जानते है खाने में मसालों के अलावा लौंग के फायदे। 

यौन क्षमता बढ़ाने में कारगर

लौंग खाने में स्वाद के साथ पुरुषों में यौन क्षमता बढ़ाने में भी कारगर है। इसके लिए आपको 2 से 3 लौंग पीसकर रात को दूध के साथ लेनी होंगी। ऐसा करने से न केवल आपका सेक्स टाइम बढ़ेगा बल्कि स्पर्म काउंट में भी इजाफा होगा। अगर आप लौंग को पीस नहीं सकते हैं तो उसे दूध में उबालकर भी ले सकते हैं। 

1


गले में खरास से बचाव के लिए 

लौंग गले में खरास के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है। गले में खरास होने पर आप एक लौंग मुंह में डाल कर चूसते रहे, इससे तुरंत ही कुछ ही मिनटों में आपको खरास से राहत मिलेगी और गले में राहत महसूस करेंगे। खांसी में भी लौंग कारगर साबित होती है। 

2

दांत में दर्द से राहत

लौंग का दांत में दर्द में राहत देने का काम करती है। जब कभी दांत में दर्द हो तो आप लौंग को दर्द वाले दांत के नीचे दबा लें। इससे थोड़ी ही देर में आपको दर्द से राहत मिल जाएगी। इसके अलावा लौंग का तेल लगाने से दांत के दर्द से छुटकारा मिल जाता है। 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है। इसे इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 30 July 2023 at 21:29 IST