अपडेटेड 28 August 2023 at 14:44 IST
Body Soap: क्या आप भी नहाते समय रोज लगाते हैं साबुन? तो हो जाएं सावधान! होते हैं ये नुकसान
ज्यादातर लोग नहाते समय रोज साबुन का उपयोग करते हैं। ऐसे में यह जान लेना जरूरी हो जाता है, कि डेली साबुन का इस्तेमाल हमारी स्किन पर क्या असर डालता है? आइए जानते हैं इसके बारे में...
Don't Use Soap Daily On Body: शरीर को साफ रखने के लिए रोजाना नहाना जरुरी होता है। कुछ लोग साबुन लगाकर नहाते हैं तो कुछ बिना साबुन के ही नहा लेते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग नहाते समय डेली अलग-अलग ब्रांड के साबुन का उपयोग करते हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या रोजाना बॉडी पर सोप का इस्तेमाल करना ठीक है? ऐसे में यह जान लेना जरूरी हो जाता है कि रोज साबुन इस्तेमाल करने का हमारी स्किन पर क्या असर पड़ता है? आइए जानते हैं इसके बारे में....
स्टोरी में आगे ये पढ़ें....
- रोजाना साबुन से नहाना सही या गलत?
- डेली साबुन लगाने से क्या होता है?
- एक दिन में कितनी बार लगाएं साबुन?
- रोज साबुन यूज करने से क्या होता है?
रोजाना साबुन से नहाना सही या गलत?
इसमें कोई दो राय नहीं है कि साबुन हमारे शरीर को साफ करने का काम करता है, लेकिन ये कई सारे ऐसे तत्वों से बना होता है, जो हमारी स्किन के लिए सही नहीं होते हैं। दरअसल, साबुन फैट और कुछ अन्य चीजों से मिलकर बनाया जाता है, जो स्किन को साफ करने का काम तो करता है, लेकिन इन तत्वों के कारण, साबुन का पीएच लेवल बढ़ जाता है, जो कि हमारी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए, रोजना साबुन लगाना स्किन के लिए सही नहीं होता है।
डेली साबुन लगाने से क्या होता है?
अगर आप भी रोजाना नहाते समय साबुन का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपकी स्किन ड्राई हो सकती है, फट सकती है और खुजली की समस्या हो सकती है। यहां तक कि कुछ गंभीर मामलो में रोज साबुन लगाने से स्किन पर लाल-लाल दाग भी हो सकते हैं, जिनमें खुजली और जलन की समस्या हो सकती है। इसलिए रोजाना साबुन लगाना आपकी स्किन के नुकसानदायक हो सकता है।
एक दिन में कितनी बार लगाएं साबुन?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक नहाते समय हफ्ते में 2 या 3 बार ही साबुन का इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप माइल्ड साबुन का यूज करें, जिससे स्किन में ड्राइनेस की प्रॉब्लम न हों। इसके अलावा, अगर किसी को एक्जिमा, रैशेज या स्किन से जुड़ी किसी और तरह की समस्या है, तो साबुन का उपयोग न करें।
रोज साबुन यूज करने से क्या होता है?
- रोजाना नहाते समय साबुन का इस्तेमाल करने से स्किन की नमी खत्म हो जाती है और स्किन ड्राई हो जाती है। इससे बचने के लिए, जरूरी है कि आप साबुन का इस्तेमाल कम करें या फिर अपनी स्किन के मुताबिक साबुन का सेलेक्शन करें।
- स्किन में ड्राइनेस बढ़ने से खुजली की समस्या बढ़ जाती है। साबुन से स्किन का ड्राई होना बहुत ही आम समस्या है। ऐसे में आप नहाने के बाद मॉइस्चराइजर का यूज करें। इससे स्किन में नमी बनी रहेगी और खुजली की समस्या में भी कमी आएगी।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारी के आधार पर हैं। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले संबंधित डॉक्टर और एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 28 August 2023 at 13:27 IST