अपडेटेड 15 August 2023 at 12:19 IST
Benefits Of Hing: एक चुटकी हींग के फायदे जान हो जाएंगे हैरान, पेट की समस्या, पीरियड के दर्द से मिलती है राहत
Hing ke Fayde:जिस तरह से खाने में हींग का तड़का लगाने से खाने का स्वाद दोगुना हो जाता है उसी तरह से चुटकीभर हींग का सेवन सेहत के लिए बेहद लाभकारी होता है।
Hing ke Fayde: भारत की हर रसोई में हींग बड़े आराम से मिल जाती है। हींग का तड़का खाने में लगते ही खाने का स्वाद दोगुना हो जाता है। जहां हींग खाने के स्वाद को बेहतरीन बनाने के काम आती है, वहीं सेहत के लिए भी इसके फायदे अनेक हैं। पेट से जुड़ी समस्या से लेकर अस्थमा, सूजन इत्यादि के लिए हींग का सेवन किया जाता है। अगर आप रोजाना खाने में हींग का तड़का लगाकर खाते हैं तो आपको पेट से जुड़ी समस्याएं न के बराबर होंगी।
स्टोरी में आगे पढ़ें
- हींग के फायदे
- इन समस्याओं में हींग को खाने के मिलती है राहत
- चुटकीभर हींग है पेट की हर समस्या का समाधान
दरअसल, हींग एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-वायरल गुणों से भरपूर होती है, जो स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है। अगर आप इसे अपनी रेगुलर डाइट में शामिल करते हैं तो आपको पेट से जुड़ी समस्याएं कभी नहीं होंगी। चुटकीभर हल्दी खाने भर से ही आपके पेट में जमा गैस से उठने वाले दर्द को मिनटों में राहत मिल जाती है। आइए बिना किसी देरी के जानते हैं कि आखिर ये चुटकीभर हींग किन हेल्थ समस्याओं से निपटने में आपकी मदद कर सकती हैं।
पीरियड्स के दर्द से राहत
पीरियड्स में महिलाओं को असहनीय दर्द होता है। पीरियड्स की वजह से महिलाओं की कमर और पीठ के निचले हिस्से में काफी दर्द होता है, ऐसे में इस दर्द से राहत पाने के लिए आप हल्के गर्म पानी के साथ चुटकीभर हींग का सेवन कर सकती हैं। इससे आपके दर्द को काफी हद तक राहत मिलेगी।
अस्थमा में मददगार
हींग में एंटी-वायरल और एंटीबायोटिक गुण होते हैं जिस कारण यह अस्थमा, सूखी खांसी जैसी समस्याओं में मरीज के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। इससे गले में जमा कफ दूर होता है। आप इसका सेवन शहद के साथ मिलाकर भी कर सकते हैं।
ब्लड प्रेशर को करता है बैलेंस
अगर कभी आपका बीपी हाई होता है तो आप हींग का सेवन कर सकते हैं। इससे आपके बीपी का स्तर नीचे आकर बैलेंस हो जाएगा।
गैस की समस्या से राहत
अगर खाना खाने के बाद आपको पेट में गैस बनने लगती है तो आप हींग का सेवन कर सकते हैं। गैस की वजह से पेट में उठने वाले दर्द से भी आपको राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ें : Hair Care Tips : एलोवेरा में मिलाकर लगाएं ये चीजें, बालों की ग्रोथ में आएगी तेजी, जल्द दिखेगा असर
Disclaimer: REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 15 August 2023 at 12:17 IST