अपडेटेड 17 August 2021 at 23:38 IST
पीरियड्स में होने वाले दर्द से पाएं ‘Instant’ छुटकारा, ज्यादा कुछ नहीं बस अपनाएं ये टिप्स
अगर आपको भी पीरियड्स के दौरान असहनीय दर्द होता है, तो ये घरेलू टिप्स अपनाकर आप इस समस्या से निजात पा सकते है।
पीरियड्स के असहनीय दर्द से छुटकारा पाने के लिए हम न जाने कितने उपाय आजमा चुके हैं। लेकिन अगले महीने फिर हमें उसी दर्द से गुजरना पड़ता है। इस दौरान कई लोग पिल्स का उपयोग करते हैं, जो आपके शरीर के लिए बेहद नुकसानदायक साबित हो सकता है।
पीरियड्स के दौरान में हमारे शरीर में कई बदलाव देखने को मिलते है। जैसे कि थका हुआ महसूस करना, शरीर में भारीपन, स्तन में दर्द, चिड़चिड़ापन, गैस की समस्या और मूड स्विंग। यह दर्द पीरियड्स शुरु होने पर होता है और 2 से 3 दिन में ठीक हो जाता है। हम इस दौरान कई तरह के घेरलू नुस्खे अपनाते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे आपको हर महीने इस असहनीय दर्द से झुझना नहीं पड़ेगा। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। अपने दैनिक रूटीन में थोड़ा बदलाव लाकर भी आप इस दर्द से छुटकारा पा सकते हैं।
ये भी पढ़ें :बेटा या बेटी: गीजा पिरामिड के पास Gender Reveal Party देना इस यूट्यूबर को पड़ा भारी, हो गई कानूनी कार्रवाई
पीरियड के दर्द से छुटकारा पाने के सबसे आसान उपाय
नीचे बताए गए इन तरीकों की मदद से आसानी से पीरियड में होने वाले दर्द में आराम निजात पाया जा सकता है ।
1. हल्दी दूध
पीरियड्स में होने वाले दर्द को कम करने के लिए हल्दी दूध बहुत लाभकारी है। हल्दी से शरीर में गर्मी बढ़ती है। जिससे पीरियड्स में होने वाली समस्याएं और दर्द से आराम मिलता है। पीरियडस के दौरान हर रोज 1 चम्मच हल्दी का पाउडर एक गिलास हल्के गरम दूध में मिलाकर पीएं।
2. जीरा और अजवाइन
पीरियड्स के दिनों में महिलाओं में गैस की समस्या ज्यादा बढ़ जाती है । गैस की प्रॉब्लम की वजह से भी पेट में दर्द होता है। दर्द होने पर आधा चम्मच अजवाइन में आधा चम्मच नमक मिलाकर गुनगुने पानी के साथ पीने से पीरियड्स में तुरंत राहत मिलती है। साथ ही इसमें जीरा भी काफी गुणकारी साबित होता है। 1 टेबलस्पून जीरा भिगो कर इसे उबाल लें और करीब आधा कप गुनगुना ही पिएं। इससे भी आपको दर्द में आराम मिलेगा।
3. पपीता
पीरियड्स के दिनों में पपीता खाने से दर्द में आराम मिलता है । इससे ब्लड का फ्लो भी ठीक रहता है । इस फल में आयरन, विटामिन-ए, कैरोटीन और कैल्शियम भरपूर होता है।
4. तुलसी
तुलसी को एक नैचुरल पेनकिलर और एंटीबॉयोटिक कहा जाता है । अगर आपको भी पीरियड के दौरान तेज दर्द होता है तो चाय बनाते वक्त उसमें तुलसी के पत्ते डालकर उबालें, उससे आराम मिलेगा । तुलसी एक आयुर्वेदिक औषधि के रूप में काम करती है जो दर्द कम करने में मदद करती है।
5. अदरक का सेवन
पीरियड्स में होने वाले दर्द को दूर करने के लिए अदरक का इस्तेमाल के कई लाभ है। । एक कप पानी में अदरक के टुकड़े को बारीक काटकर उबाल लें, आप चाहे तो इसमें शहद भी मिला सकती हैं। अच्छे से उबलने के बाद छान कर पी लें। दिन में तीन बार भोजन के बाद इसका सेवन करने से दर्द में राहत मिलेगी।
6. सिंकाई करें
पीरियड्स के समय में पेट और कमर में तेज दर्द होता है, जिससे निजात पाने के लिए गर्म तौलिए या हीट पैक से 5 से 10 मिनट तक पेट के निचले भाग की सिंकाई करनी चाहिए। इससे शरीर से निकलने वाली गंदगी आसानी से बाहर निकल जाती है, और दर्द कम हो जाता है।अधिक दर्द होने पर डॉक्टर के पास जरूर जाएं।
दैनिक रूटीन में बदलाव
इसके अलावा आप अपने खान-पान में बदलाव लाकर भी दर्द से निजात पा सकती हैं। पीरियड्स के समय शरीर में आयरन और वाइटामिंस की खपत बढ़ जाती है। इसलिए बॉडी में न्यूट्रिशन की कमी को पूरा करने के लिए हरी सब्जियां, दूध, दही और फलाहार करना चाहिए। ग्रीन-टी का सेवन भी लाभदायक होता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर को लाभ पहुंचाते हैं। यदि घरेलू उपचार से लगातार तीन महीने में दर्द ठीक न हो या रक्त के बड़े-बड़े थक्के निकलते हों तो डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।
(Disclaimer- इस लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य जानकारी पर आधारित हैं। रिपब्लिक भारत इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन बातों पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)
Published By : Nisha Bharti
पब्लिश्ड 17 August 2021 at 23:38 IST