अपडेटेड 11 August 2025 at 23:21 IST

Viral Fever: अगर बार-बार हो रहा है वायरल फीवर, ऐसे पाएं राहत; बुखार से बचने के 7 आसान घरेलू नुस्खे

बरसात के मौसम में वायरल फीवर से बचने के 7 आसान घरेलू नुस्खे जानें और स्वस्थ रहें।

वायरल फीवर | Image: Unsplash

Viral Fever: बरसात के बाद मौसम बदलते ही वायरल बुखार का खतरा काफी बढ़ जाता है। थोड़ी सी सावधानी और सही आदतों से आप इस बीमारी से आसानी से बच सकते हैं। आइए जानते हैं 7 आसान घरेलू नुस्खे जो आपको फिट और हेल्दी रखेंगे।

1. गुनगुना पानी पिएं 

बरसात के बाद ठंडा पानी पीने से बचें और दिनभर गुनगुना पानी पिएं। यह आपके गले को संक्रमण से बचाता है और पेट की सफाई में मदद करता है। साथ ही, गुनगुना पानी शरीर से टॉक्सिन भी बाहर निकाल देता है।

2. अदरक और तुलसी की चाय

अदरक और तुलसी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण होते हैं। दिन में एक या दो बार अदरक-तुलसी वाली चाय पीने से गले की खराश और सर्दी-जुकाम से बचाव होता है। यह इम्यूनिटी बढ़ाने में भी मदद करती है।

3. पौष्टिक भोजन

बरसात के मौसम में बाहर का तला-भुना या बासी खाना बिल्कुल न खाएं। घर का बना हल्का और पौष्टिक भोजन लें ताकि आपका पाचन ठीक रहे और शरीर में ताकत बनी रहे।

4. भीगने से बचें

बरसात में भीगने से शरीर का तापमान अचानक कम हो जाता है, जिससे वायरल का खतरा बढ़ जाता है। अगर गलती से भीग जाएं तो तुरंत कपड़े बदलें और बाल सुखा लें।

5. पर्याप्त नींद

नींद की कमी से इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है, जिससे संक्रमण जल्दी लग सकता है। रात में 7-8 घंटे की नींद लें और कोशिश करें कि रोज एक ही समय पर सोएं और उठें।

6. भीड़भाड़ वाली जगहों से बचें

वायरल फीवर तेजी से फैलता है, खासकर भीड़भाड़ वाली जगहों पर। जरूरत न हो तो ऐसे इलाकों में जाने से बचें और अगर जाना पड़े तो मास्क जरूर पहनें।

7. विटामिन सी का सेवन

विटामिन सी शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में अहम है। दिन में एक बार नींबू-पानी पीएं और आहार में संतरे, अमरूद, आंवला जैसी चीजें शामिल करें ताकि वायरल से बचाव हो सके।

वायरल फीवर से बचने के लिए इन 7 आसान घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप स्वस्थ रह सकते हैं। बस थोड़ी सी सावधानी और सही आदतों से आप इस बीमारी से आसानी से बच सकते हैं। तो आइए, इन नुस्खों को अपने दैनिक जीवन में शामिल करें और स्वस्थ जीवन का आनंद लें। 

यह भी पढ़ें : मल्टीग्रेन आटा की रोटियां क्यों खानी चाहिए? क्यों हैं इतना फायदेमंद

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 11 August 2025 at 23:21 IST