अपडेटेड 7 February 2024 at 13:17 IST
'मेरी जिंदगी का वो खूबसूरत गुलाब हो तुम...' इन खूबसूरत संदेशों के साथ करें रोज डे की स्पेशल शुरुआत
Rose Day Messages: रोज डे के मौके पर पार्टनर को गुलाब का फूल देकर इम्प्रेस करने के अलावा आप इन मैसेजेस का भी सहारा ले सकते हैं।
Rose Day: आज से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। वैलेंटाइन वीक का पूरा सप्ताह कपल्स के नाम होता है। इन दिनों कपल्स अपने पार्टनर को इम्प्रेस करने के लिए उन्हें तरह-तरह के तोहफे देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। आज इस वैलेंटाइन वीक का पहला दिन रोज डे है। इस दिन कपल्स एक दूसरे को फूल, गुलदस्ता, गिफ्ट्स इत्यादि देकर अपनी फीलिंग्स बयां करते हैं।
हालांकि अगर आप भी इस दिन की बधाई अपने पसंदीदा लोगों को देना चाहते हैं तो आप कुछ खास संदेशों के जरिए अपने मन की बात उन तक पहुंचा सकते हैं। तो चलिए बिना किसी देरी के जान लेते हैं कि रोज डे के मौके पर आप अपने पसंदीदा शख्स को किस तरह के मैसेज भेज सकते हैं।
रोज डे पर स्पेशल वन को भेजें ये संदेश
गुलाब की महक से जीवन हो जाए गुलजार
और सुंदरता से आपका हर ख्वाब।
Happy Rose Day
मेरी जिंदगी का वो खूबसूरत गुलाब हो तुम
जिसका लाल रंग दिल में भर देता है प्यार।
Happy Rose Day
जैसे गुलाब, रोज के गुच्छे के बिना नहीं रह सकता,
मेरा सच्चा प्यार हो आप,
मैं आपको इस कदर प्यार करता हूं
कि मैं आपके बिना रह नहीं सकता!!
Happy Rose Day
नहीं है इस जमाने की अब परवाह हमको,
हम आपसे अपने इश्क का इजहार करते हैं।
तुम समझो इसे नादानी या शैतानी हमारी
लेकिन हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं।
Happy Rose Day
तुम मेरी लाइफ का वो गुलाब हो
जिसका रंग मेरी जिंदगी में भर देता है प्यार।
तुम्हारी महक से मेरा जीवन हो जाता है गुलजार।
Happy Rose Day
गुलाब भले ही इतना खूबसूरत है
पर तेरी मुस्कान के आगे ये फेल है,
हमारे बीच अब प्यार इस कदर बढ़ गया है
कि हमारा रिश्ता जन्मों-जन्मों का मेल है।
Happy Rose Day
प्यार का तोहफा देने का सोचा
पर तुमसे प्यारा नहीं मिला कोई दूजा।
तेरी आवाज-तेरी हर बात है इतनी खूबसूरत
क्या कहूं, जैसे कि तू है कोई लाल गुलाब।
Happy Rose Day
फूल टूट कर भी खुशबू देता है
आपका साथ अच्छी यादें देता है।
हर शख्स का अपना अंदाज है,
कोई जिंदगी में प्यार तो,
कोई प्यार में जिंदगी देता है।
Happy Rose Day
मेरी जिंदगी का हसीन ख्वाब हो तुम
मिले जिंदगी में हजारों मुझे पर
उन हजारों की भीड़ में महकता हुआ
प्यारा सा गुलाब हो तुम।
Happy Rose Day
मैं ही तो हूं गुलाब तेरे गुलशन का
मुझ पर किसी का हक नहीं तेरे सिवा,
मेरे प्यार, दीवानगी की नहीं कोई हद
मुझे याद भी नहीं कुछ तेरे सिवा।
Happy Rose Day
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 7 February 2024 at 13:07 IST