अपडेटेड 24 January 2024 at 12:06 IST
इन संदेशों के साथ अपनों को कहें Happy Republic Day, भेजें ये खास बधाई मैसेज
Happy Republic Day: अगर आप अपने अपनों को गणतंत्र दिवस की बधाई देना चाहते हैं तो आप इन संदेशों और कोट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Happy Republic Day 2024 Wishes: देश इस साल 26 जनवरी को अपना 75वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। साल 1950 में 26 जनवरी के दिन भारत ने अपना संविधान लागू किया था, जिसके बाद से इस दिन को पूरा देश सेलिब्रेट करता है। इस दिन हर कोई देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ नजर आता है।
वहीं, इंटरनेट के दौर में हर व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने देशभक्त होने का प्रमाण देने के लिए कई तरह की फोटोज और मैसेज, कोट्स शेयर करते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने अपनों को देशभक्ति के इस त्योहार गणतंत्र दिवस की बधाई देना चाहते हैं तो आप उन्हें ये संदेश या कोट्स भेज सकते हैं।
इतना ही नहीं आप इन संदेशों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भी शेयर कर सकते हैं। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं देशभक्ति निहित ये संदेश कौन-कौन से हैं।
1.
ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं।
हैप्पी रिपब्लिक डे...
2.
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।
हैप्पी रिपब्लिक डे...
3.
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर।
हैप्पी रिपब्लिक डे...
4.
आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है।
हैप्पी रिपब्लिक डे...
5.
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल कर देख लेना,
कैसे होती है हिफाज़त मुल्क की,
कभी सरहद पर चल कर देख लेना
जय हद, जय भारत।
हैप्पी रिपब्लिक डे...
6.
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास।
हैप्पी रिपब्लिक डे...
7.
फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं
याद करें उन शूरवीरों की क़ुरबानी
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं।
हैप्पी रिपब्लिक डे...
8.
आजादी का जोश कभी कम ना होने देंगे
जब भी जरूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे
क्योंकि भारत हमारा देश है
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे।
हैप्पी रिपब्लिक डे...
9.
खूबसूरती ऐसी है मेरे वतन की
शान है दिल में तिरंगे की
जिन्दगी से इतना प्यार न रह गया
भारत माँ का दुलार ही जीवन बन गया।
हैप्पी रिपब्लिक डे...
10.
ये कोई न पूछो की क्या है हमारी कहानी
हमारी पहचान तो ये हैं की हम हैं हिंदुस्तानी।
हैप्पी रिपब्लिक डे...
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 24 January 2024 at 11:19 IST