अपडेटेड 31 December 2023 at 19:47 IST
New Year Wishes: खास अंदाज में अपनों को दें नए साल की बधाई, भेजें ये लेटेस्ट Wishes
New Year पर अगर आप अपने अपनों को खास अंदाज में शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो इन खूबसूरत शायरी के जरिए उन्हें नया साल विश करें।
Happy New Year Wishes: 1 जनवरी 24 को आने में अब बस कुछ घंटे ही बाकी है। ऐसे में हर कोई नए साल के स्वागत के लिए बाहें फैलाए खड़ा है, क्योंकि नया साल अपने साथ हर किसी के लिए खुशियां और सकारात्मकता की उम्मीद लेकर आता है। वहीं जैसे ही नए साल का आगाज होता है लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और खास लोगों को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ नई शायरी, मैसेज, कोट्स और खूबसूरत इमेजेज लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं।
स्टोरी में आगे ये पढ़ें...
- कुछ ही घंटों में होने वाला है नए साल का आगाज
- हर किसी के ला रहा पॉजिटिविटी और नई उम्मीद
- इस खास मौके पर अपनों को भेजें ये खास मैसेज
न्यू ईयर लेटेस्ट शायरी
इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की न हो कमी, हो जाएं मालामाल,
हस्ते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका परिवार,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल!
Happy New Year 2024
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया वो भी कर गुजरते हैं,
नए साल के आने की खुशियां तो सब मनाते हैं,
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं!
Happy New Year
नवंबर गया, दिसंबर गया, गए सारे त्योहार,
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार,
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
मंगलमय हो आपके लिए 2024 का साल!
हैप्पी न्यू ईयर...
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास न हो तुम,
करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर!
हैप्पी न्यू ईयर 2024
आपका सम्मान सारा संसार करे
ये साल आपके जीवन में खुशियों के रंग भरे।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिंदगी को ने अंदाज में जीना सिखाता है,
नया साल पुराने साल की बुरी यादों को मिटाता है,
नए साल की बधाई...
मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश,
पुराने साल को अलविदा कहें,
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई!
हैप्पी न्यू ईयर 2024
सच्चे दिल से न्यू ईयर मनाना,
सबको खुशी का हिस्सा बनाना,
अपना पराया सब भुला कर,
दिल से सब को गले लगाना!
नए साल की शुभकामनाएं...
ज़िंदगी का हर लम्हा खुशी से झूम उठेगा,
नए साल का जश्न अब कभी नहीं रुकेगा!
Happy New Year...
नए एहसास-नए साल के साथ जाग रहे हैं
जश्न के माहौल में तमस के साए भाग रहे हैं
Happy New Year 2024
खुशियों का सावन आपके आंगन में बरसता रहे
नए साल के जश्न में हर शख़्स ख़ुशी से मचलता रहे…
हैप्पी न्यू ईयर...
आज सारे मन के गिले-शिकवे मिटाओ
बिना हिचकिचाए आओ नए साल का जश्न मनाओ…
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Arpit Mishra
पब्लिश्ड 31 December 2023 at 19:47 IST