अपडेटेड 13 February 2024 at 11:20 IST
'है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार कर लो...' Kiss Day पर पार्टनर को करना है खुश तो भेजें ये खास मैसेजेस
Happy Kiss Day: आज 'किस डे' सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस दिन आप अपने पार्टनर को प्यार भरे ये मैसेजेस भेज सकते हैं।
Happy Kiss Day Wishes: 7 फरवरी को शुरू हुआ वैलेंटाइन वीक 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ खत्म हो जाएगा। ऐसे में आज यानी 13 फरवरी को इस वीक का सबसे स्पेशल दिन 'किस डे' सेलिब्रेट किया जा रहा है। ये दिन अपने प्यार को खुलकर बयां करने का दिन होता है। इस दिन को कपल्स बेहद रोमांटिक अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं।
आज का दिन कपल्स के लिए बेहद खास होता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे को स्पेशल फील कराने के लिए उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं। उन्हें फूल, चॉकलेट्स और गिफ्ट्स देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर को इस खास दिन के मौके पर उन्हें विश करना चाहते हैं तो आप इन मैसेजेस के जरिए ये काम कर सकते हैं। इससे आप अपने लव वन तक अपने दिल की बात पहुंचा सकते हैं। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं कि किस डे पर भेजे जाने वाले ये खास मैसेजेस कौन से हैं।
किस डे के लिए खास मैसेजेस
1.
है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार कर लो,
करते हो मोहब्बत अगर तो बांहों में हमे भर लो,
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो,
रोज हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो।
Happy Kiss Day
2.
न आप कुछ कहना, ना हम कुछ कहेंगे
आप भी चुप रहना, हम भी चुप रहेंगे।
एक दूसरे को अपनी बाहों में भरेंगे,
और फिर एक प्यारी सी किस करेंगे।
Happy Kiss Day
3.
जब आती है याद तुम्हारी,
तो कर के आंखें बंद तुम्हें मिस कर लेते हैं,
मुलाकात रोज हो नहीं पाती
इसलिए ख्यालों में ही तुम्हें किस कर लेते हैं!
किस डे के प्यारे संदेश
Happy Kiss Day
4.
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होंठ मेरे होठों से ऐसे,
जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो।
Happy Kiss Day
5.
मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते है आपसे एक किस मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है।
Happy Kiss Day
6.
Kiss की कोई भाषा नहीं होती,
Kiss की कोई जात नहीं होती,
आज कर लो मुझे Kiss क्योंकि,
कर रहा हूं मैं आपको बहुत Miss!
Happy Kiss Day
7.
जुल्फ रुख पे सवार करते हुए
मार डाला श्रृंगार करते हुए
चूमने को गलत न जानें आप
प्यार होता है प्यार करते हुए!
Happy Kiss Day
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 13 February 2024 at 11:10 IST