अपडेटेड 10 July 2025 at 10:36 IST

Birthday Wishes 2025: उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको, खिलता... ऐसे दें जन्मदिन की शुभकामनाएं

Happy Birthday Quotes, Messages, Wishes 2025: जन्मदिन के खास मौके पर आप अपनों को कौन-सी शुभकामनाएं भेज सकते हैं। जानते हैं इसके बारे में...

Birthday Wishes 2025: उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको, खिलता... ऐसे दें जन्मदिन की शुभकामनाएं | Image: freepik

Happy Birthday Quotes, Messages, Wishes 2025: साल में एक बार मनाए जाने वाला जन्मदिन लोगों के लिए बेहद खास होता है। ऐसे में यदि आप अपनों को जन्मदिन के खास मौके पर संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां दी गई शुभकामनाएं आपके बेहद काम आ सकती है।

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप जन्मदिन के खास मौके पर कौन-से संदेश भेज सकते हैं। जानते हैं इनके बारे में...

बर्थडे पर शुभकामना भरे संदेश

1 - न गिला करता हूं ,

न ही शिकवा करता हूं,

तू जन्मदिन की पार्टी दे दें

बस यह दुआ करता हूं।

हैप्पी बर्थडे फ्रेंड

2 - जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है

आपके बर्थडे केक में कैंडल्स फिट करना

और मुश्किल होता जाता है।

जन्मदिन की बधाई आपको !

दोस्त तू है सबसे न्यारा

तुझे मुबारक हो तेरा

जन्मदिन ओ यारा !

Happy Birthday Dear !

3 - आज सिर्फ तुम्हारा ही खास दिन नहीं है,

यह मेरा भी है क्योंकि, आज के ही दिन

मेरा सबसे अच्छा दोस्त

इस दुनिया में आया था।

जन्मदिन मुबारक !

4 - फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,

तारों ने गगन से सलाम भेजा है,

खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,

ये दिल से पैगाम भेजा है !

Happy Birthday To You!

5 - फूलों ने खिलखिलाती मुस्कान भेजी है,

सूरज ने सुबह का सलाम भेजा है,

मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,

दिल से मैंने अपने दोस्त को ये पैगाम भेजा है।

Happy Birthday Dear Friend !

6 - ज़िंदगी की कुछ खास दुआएं लेलो हमसे,

जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,

भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…

आज वो हसीं मुबारक बाद ले लो हमसे..

Happy Birthday Friend!

7 - हर जन्मदिन पर तुम

अलग-अलग से नज़र आते हो

इन्सान हो या इच्छाधारी नागिन ।

Happy Birthday Friend!

8 - इतनी सी दुआ मेरी कुबूल हो जाए,

कि तेरी हर दुआ कुबूल हो जाए,

तुझे मिले Birthday पर लाखो खुशियां,

और जो तूं चाहे रब से वो पल भर में मंजूर हो जाए।

Happy Birthday DearFriend!

10 - उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,

खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,

हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,

उपर वाला हज़ार खुशिया दे आपको।

Happy Birthday Dear Friend!

ये भी पढ़ें - Rashifal: इन लोगों की जीवनसाथी के साथ हो सकती है तूतू-मैंमैं, जानें

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 10 July 2025 at 10:36 IST