अपडेटेड 23 November 2023 at 14:36 IST

Hair Style Tips: शुरू हो रहा है वेडिंग सीजन, ट्राई करें ये हेयर स्टाइल; हर आउटफिट के साथ होगा मैच

Hair Style Idea: वेडिंग पार्टी में हिस्सा लेने के लिए आप इस तरह के हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।

वेडिंग पार्टी के लिए हेयर स्टाइल आइडिया (फोटो : Pexels) | Image: self

Hair Style Idea: गुरुवार से वेडिंग सीजन की शुरुआत हो रही है। ऐसे में लड़कियां अपने आउटफिट से लेकर फुटवियर, मेकअप तक हर चीज की तैयारी कर रही हैं। लड़कियों की चाहत होती है कि वह हर तरह की पार्टी-ओकेजन पर सबसे अलग और खूबसूरत दिखें। ऐसे में लड़कियों को अपने आउटफिट, मेकअप के साथ-साथ हेयर स्टाइल की भी तैयारी कर लेनी चाहिए। 

स्टोरी में आगे पढ़ें...

  • वेडिंग सीजन की शुरुआत
  • ट्राई करें ये हेयर स्टाइल
  • निखर जाएगा पूरा लुक

जी हां, अगर आप किसी शादी में शामिल होने जा रही हैं तो आपको अपने बालों को भी स्टाइलिश लुक देने के बारे में सोचना चाहिए। हम आपको यहां कुछ ऐसे हेयर स्टाइल के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने किसी भी आउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं। साथ ही इन्हें अप्लाई करना भी काफी आसान होता है। तो चलिए जानते हैं इन इजी और यूनिक हेयर स्टाइल के बारे में। 

स्लीक हेयर स्टाइल

hair style

वेडिंग पार्टी में जाने के लिए आप स्लीक हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। ये काफी क्लासी हेयर स्टाइल है। इतना ही नहीं इसे आप सूट, साड़ी और वेस्टर्न वियर के साथ भी ट्राई कर सकती हैं। इसे बनाने के लिए आपको सिर्फ अपने बालों को स्ट्रेट करना है यानी कि ये बेहद आसान हेयर स्टाइल भी है। 

ओपन कर्ल वेवी हेयर स्टाइल

hair style

अगर आप शादी में खुले बाल रखना चाहती हैं तो आप ओपन कर्ल वेवी हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आपको बालों को नीचे से वेवी और कर्ल टच देना है। इस हेयर स्टाइल को आप किसी भी तरह के आउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं। ये लहंगे से लेकर साड़ी, जीन्स तक हर आउटफिट के साथ पूरी तरह से मैच होगा। 

लो बन हेयर स्टाइल

hair style

कई लड़कियां शादी की पार्टी में सिंपल दिखना पसंद करती हैं। ऐसे में लो बन हेयर स्टाइल आपके लिए बेस्ट रहेगा। आप इस हेयर स्टाइल को काफी आसानी से बना सकती हैं। साथ ही आप अपने लो बन को किसी यूनिक हेयर एक्सेसरीज के साथ भी स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। 

टॉप नोट हेयर स्टाइल

hair style

टॉप नोट हेयर स्टाइल काफी आसान होता है। इसमें आपको सिर्फ एक टाइट बन बनाना होता है। ये वेडिंग पार्टी के लिए आपको काफी कूल और एलिगेंट टच देगा। आप इसे वेस्टर्न और एथनिक दोनों आउटफिट के लिए ट्राई कर सकती हैं। 

ये भी पढ़ें : Beauty Tips: घनी आईब्रो और आईलैशेज पाने की है चाहत! तो घर पर ही ट्राई करें ये आसान टिप्स

Disclaimer: REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 23 November 2023 at 14:26 IST