अपडेटेड 2 October 2023 at 18:59 IST

Hair Growth Tips: बालों को तेजी से हैं बढ़ाना, तो अंडे के साथ एलोवेरा का ऐसे करें इस्तेमाल

लंबे खूबसूरत बालों की चाहत तो हर किसी की होती है, लेकिन किन्हीं कारणों से कुछ लोगों की यह चाहत पूरी नहीं हो पाती है। ऐसे में आप घरेलू उपाय से अपनी इस ख्वाहिश को पूरी कर सकते हैं। 

Long Hair Home Remedies image- freepik | Image: self

Long Hair Home Remedies: अक्सर महिलाएं लंबे, खूबसूरत, काले और घने बालों की चाहत रखती हैं, लेकिन कुछ कारणों के चलते उनकी यह चाहत पूरी नहीं हो पाती है। अगर आप अपनी ये ख्वाहिश पूरी करना चाहती हैं तो इसके लिए आप अंडे और एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए जानते हैं कि आखिर बालों की ग्रोथ क्यों रुक जाती है और हेयर ग्रोथ के लिए अंडे और एलोवेरा का यूज बालों में कैसे करें?  

स्टोरी में आगे ये पढ़ें...

  • अंडे और एलोवेरा में पाए जाने वाले गुण?
  • बालों में अंडा और एलोवेरा लगाने से क्या फायदे होते हैं?
  • हेयर ग्रोथ के लिए कैसे करें अंडे और एलोवेरा का इस्तेमाल? 

अंडे और एलोवेरा में पाए जाने वाले गुण?

अंडे में विटामिन A, E, B5 और B12 पाए जाते हैं। इसके अलावा, अंडा प्रोटीन का भी अच्छा सोर्स होता है। इसी के साथ अगर एलोवेरा की बात करें तो इसमें विटामिन्स, एंजाइम्स, मिनरल्स और अमीनो एसिड पाए जाते हैं। इन्हीं विटामिन्स और मिनरल्स की वजह से अंडा और एलोवेरा दोनों को बालों के लिए अच्छा माना जाता है और जब इन दोनों को एक साथ बालों में लगाया जाता है तो बालों की ग्रोथ होती हैं। साथ ही कई परेशानियां भी दूर होती हैं। 

बालों में अंडा और एलोवेरा लगाने से क्या फायदे होते हैं?

रूखे बालों के लिए
रूखे और बेजान बालों के लिए अंडा और एलोवेरा बहुत ही फायदेमंद होता है। अंडे में मौजूद प्रोटीन की मात्रा बालों को पर्याप्त पोषण देने का काम करती है, जिससे बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं। वहीं एलोवेरा डैमेज बालों से छुटकारा दिलाती है। ऐसे में हफ्ते में 1-2 बार अंडा और एलोवेरा बालों में जरूर लगाएं इससे बाल मुलायम बन सकते हैं।

सिर की गंदगी दूर करने के लिए
धूल-मिट्टी और प्रदूषण की वजह से बाल डैमेज हो सकते हैं। इसलिए बालों की डीप क्लीनिंग बहुत ही जरूरी होती है। इसके लिए अंडा और एलोवेरा का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है। इसे लगाने से सारा डर्ट आसानी से निकल सकता है। साथ ही बाल और स्कैल्प साफ हो जाते हैं।  

बालों को मजबूत बनाने के लिए
अगर आपके बाल पतले और कमजोर हैं, तो बालों में अंडा और एलोवेरा लगाना बहुत ही फायदेमंद होगा। इन दोनों का कॉम्बिनेशन बालों को जरूरी पोषक तत्व देने का काम करते हैं, जिससे बाल मजबूत बनते हैं और इनका झड़ना कम होता है। 

स्कैल्प इंफेक्शन के लिए
अगर आपके स्कैल्प में इंफेक्शन हैं, तो इसके लिए अंडा और एलोवेरा आपके बहुत ही काम आ सकता है। अंडा और एलोवेरा बालों को सभी तरह के बैक्टीरिया और इंफेक्शन से दूर रखते हैं। अंडा और एलोवेरा स्कैल्प को हेल्दी बनाए रखने में मदद करते हैं।

बालों की ग्रोथ के लिए
अंडा और एलोवेरा बालों की ग्रोथ में भी काफी मदद कर सकते हैं। एलोवेरा में एलोनिन नामक कंपाउंड होता है, जो बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है और अंडा बालों को झड़ने से रोकता हैं। ऐसे में दोनों का साथ में इस्तेमाल करने से हेयर ग्रोथ बहुत ही तेजी से होती है। 

हेयर ग्रोथ के लिए कैसे करें अंडे और एलोवेरा का इस्तेमाल? 

  • अंडा और एलोवेरा बालों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं।
  • आप हफ्ते में 1-2 बार बालों में अंडा और एलोवेरा जरुर लगाएं।
  • इसके लिए आप एक कप एलोवेरा जेल लें और इसमें अंडा और ऑलिव ऑयल डालें।
  • अब इन सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • इस पेस्ट को अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगा लें।
  • एक घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। 

यह भी पढ़ें... Black Hair Tips: बालों को करना है नेचुरली काला? तो मेहंदी में ये 2 चीजें मिलाकर लगाएं, फिर देखें कमाल

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारी के आधार पर हैं।  REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले संबंधित डॉक्टर और एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

यह भी पढ़ें... Beauty Tips: स्मूथ और ग्लोइंग स्किन की है चाहत? विटामिन E कैप्सूल का ऐसे करें इस्तेमाल, जल्द दिखेगा कमाल

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 2 October 2023 at 18:58 IST