अपडेटेड 11 September 2023 at 12:04 IST

Hair Care Tips: हेयर डाई करते समय इन बातों का रखें खास ध्यान, वरना डैमेज होकर झड़ सकते हैं बाल

Hair Care Tips: अगर आप अपने बालों को कलर करने के बारे में सोच रही हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।

हेयर कलर करते समय रखें इन बातों का ध्यान (फोटो : Pexels) | Image: self

Hair Care Tips: आजकल बालों को कलर करना फैशन बन गया है। पहले लोग सफेद बालों को कवर करने के लिए बालों को कलर किया करते थे, लेकिन अब हर कोई शौकिया तौर पर हेयर डाई करने लगा है। ऐसा नहीं है कि ये लोग अपने सफेद बालों को ढकने के लिए बालों में कलर लगाते हैं, बल्कि इसकी वजह है बालों के साथ कुछ नया एक्सपेरिमेंट करना। जी हां, लोगों को अगर कुछ यूनिक लुक पाना होता है तो वह बालों को डाई करना सबसे बेस्ट ऑप्शन समझते हैं। 

स्टोरी में आगे पढ़ें...

  • हेयर कलर आपको देगा स्टाइलिश लुक
  • हेयर डाई करते समय रखें इन बातों का ध्यान
  • गलत तरीका बालों को कर सकता है डैमेज

ऐसे में लोग पार्लर जाकर बालों को डाई करने के बजाय घर पर रहकर ही हेयर डाई करना पसंद करते हैं। लेकिन हेयर डाई करना बिल्कुल आसान काम नहीं होता है। बेहद सावधानी के साथ बालों को कलर करना जरूरी होता है। अगर आप बस यूं ही बिना किसी सावधानी के बालों को कलर करेंगे तो इससे आपके बाल डैमेज होकर झड़ने लगेंगे। ऐसे में हेयर डाई करते समय आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। 

स्कैल्प में ना लगाएं कलर 

बालों को डाई या कलर करते समय अक्सर लोग बालों के साथ-साथ उनकी जड़ों या स्कैल्प में कलर करने लगते हैं, जो कि बिल्कुल गलत है। दरअसल, मार्केट बेस्ड हेयर डाई प्रोडक्ट केमिकल युक्त होते हैं, ऐसे में अगर आप इन कलर को स्कैल्प में लगाते हैं तो इससे आपके बाल झड़ने शुरू हो सकते हैं। 

समय का रखें ध्यान

हेयर कलर को एक लिमिटेड समय तक ही बालों में लगाकर रखें। वरना इससे आपके बाल खराब हो सकते हैं। अगर आप समय से ज्यादा देर तक बालों में कलर लगाकर रखते हैं तो इससे बाल ड्राई होकर टूटने लग सकते हैं। 

चिप क्वालिटी के डाई से बचें

कभी भी ब्यूटी प्रोडक्ट की क्वालिटी के साथ समझौता न करें। हमेशा अच्छी क्वालिटी का हेयर डाई प्रोडक्ट ही बालों में लगाएं। वरना बाल बहुत ज्यादा खराब हो सकते हैं।

एक्सपायरी डेट का रखें ध्यान

हेयर कलर की एक्सपायरी डेट को देखकर ही इसका इस्तेमाल करें। अगर प्रोडक्ट आउट डेटेड होगा तो ये आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। 

स्किन पर न लगने दें कलर

अगर आप घर पर बालों को कलर कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि कलर आपकी स्किन पर न लगे। इससे स्किन डैमेज हो सकती है। साथ ही हमेशा चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाने के बाद ही बालों को कलर करें, ताकि अगर कलर आपकी स्किन पर लग भी जाए तो ये आपकी स्किन को नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा। 

ये भी पढ़ें : Britain के PM Rishi Sunak की पत्नी Akshata Murthy ने साड़ी में भी सादगी को रखा बरकरार, जीत लिया हर भारतीय का दिल

Disclaimer: REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 11 September 2023 at 12:03 IST