अपडेटेड 7 September 2024 at 07:51 IST
Ganesh Chaturthi Quotes: हर घर में बप्पा का वास है...! गणेश चतुर्थी पर भेजें ये 10 संदेश
Ganesh Chaturthi Quotes in hindi: यदि आप गणेश चतुर्थी पर कुछ प्यार भरे संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां दिए गए कोट्स आएंगे काम...
Ganesh Chaturthi Quotes 2024 in hindi: गणेश चतुर्थी आज यानि 7 सितंबर को मनाई जा रही है। यह दिन भगवान गणेश को समर्पित है। इस दिन भगवान गणेश के भक्त उन्हें मनाने के लिए और खुश करने के लिए हर मुमकिन तरीके अपनाते हैं। ऐसे में यदि आप गणेश भक्तों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आज का हमारा लेख आपके लिए है।
आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप गणेश चतुर्थी पर गणेश भक्तों को कौन-से शुभकामना ( Ganesh Chaturthi pr sandesh) भरे संदेश भेज सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…
गणेश चतुर्थी पर संदेश ( Ganesh Chaturthi Quotes, wishes, messages 2024 in hindi)
- बप्पा का है रूप निराला, चेहरा है भोला भाला।
आती मुसीबत को संभाला उन्होंने ।
एक, दो, तीन, चार, बप्पा की जय जयकार।
पांच, छः, सात, आठ, बप्पा का है सिर पर हाथ।
Happy Ganesh Chaturthi 2024! - गणेश चतुर्थी की रंगीन शाम आई है,
खुशियों की बारात घर आ लाई है।
बप्पा की कृपा से हर मुश्किल हो आसान,
इस पावन पर्व पर हर दिल बस खुशहाल हो।
Happy Ganesh Chaturthi 2024 - आपके घर द्वार आए खुशियों की बहार
हर दिन मिले नई सौगात।
हैप्पी गणेश चतुर्थी 2024! - हे गजानन हे गणराज, तुमसे होते सबके काज।
गौरीसुत हो भालचंद्र हो, तुम्हीं हमारे पालनहार।
गणेश चतुर्थी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं। - दुःखों का होगा अंत, खुशियों से भर जाएगा घर,
बप्पा है इस सृष्टि संसार पर कृपा,
जय जय जय जय जय हो बप्पा मोरया। - आज हर घर में बप्पा का वास है,
तभी तो यह दिन इतना खास है।
Happy Ganesh Chaturthi 2024! - वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ,
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं। - गणेश जी की वंदना से बढ़े आपका मान,
खुशियों से भरे हर एक दिन और हर एक शाम।
गणेश चतुर्थी की बधाई हो, सजे हर एक पल हर्ष से,
सुख और समृद्धि से चमक उठे जीवन के हर रंग से।
Happy Ganesh Chaturthi 2024 - ऊं गण गणपतये नमो नमः ! श्री सिद्धिविनायक नमो नमः!
अष्टविनायक नमो नमः! गणपति बप्पा मोरया!
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं! - होगा तुम्हारा भाग्य अच्छा, मन हो अगर तुम्हारा सच्चा।
मांगो जो भी रखकर श्रद्धा,बप्पा पूरी करेंगे इच्छा।
हैप्पी गणेश चतुर्थी 2024!
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 7 September 2024 at 07:51 IST