अपडेटेड 10 September 2023 at 13:47 IST
G20 Summit: पत्‍नी संग Akshardham मंदिर पहुंचे UK के PM Rishi Sunak, एथनिक आउटफिट में Akshata Murthy की सादगी ने जीता दिल
G20 Summit Fashion: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी के साथ अक्षरधाम मंदिर के दर्शन करने पहुंचे।
G20 Summit Fashion: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अक्षरधाम मंदिर पहुंचे। इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ नजर आईं। कड़ी सुरक्षा के बीच ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने अक्षरधाम मंदिर के दर्शन किए। भारत आने से पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुनक ने यहां के किसी मंदिर में दर्शन करने की इच्छा जाहिर की थी, उनकी ये इच्छा अक्षरधाम मंदिर के दर्शन करने के साथ ही पूरी हो चुकी है।
स्टोरी में आगे पढ़ें...
- ऋषि सुनक-अक्षता मूर्ति ने किए अक्षरधाम मंदिर के दर्शन
- बेहद सिंपल अंदाज में नजर आईं अक्षता
- दोनों की सादगी ने जीता लोगों का दिल
अक्षता मूर्ति का सिंपल अंदाज
वहीं, अब प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की अक्षरधाम मंदिर के अंदर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में अक्षता मूर्ति बेहद सिंपल और खूबसूरत लग रही हैं। हर कोई उनके इस लुक की तारीफ कर रहा है। तो आइए जानते हैं कि आखिर अक्षता मूर्ति के इस लुक में क्या-क्या खास है।
सादगी ने जीता दिल
अक्षरधाम मंदिर के दर्शन करने पहुंचीं अक्षता मूर्ति ने एथनिक आउटफिट पहना था। उन्होंने येलो कलर के कुर्ते के साथ पिंक कलर का प्लाजो और दुपट्टा कैरी किया था। उनका कुर्ता बेहद सिंपल था, जिस पर खूबसूरत प्रिंट्स थे। वहीं, उनके दुपट्टे के बॉर्डर पर ड्रामेटिक झालर वर्क था। अक्षता ने अपने लुक को सिंपल रखते हुए हाथों में कुछ बैंगल्स पहने थे। उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था। इस पूरे लुक को उन्होंने माथे पर एक छोटी बिंदी लगाकर बेहद खास बना दिया था। लोगों को उनका ये सादगीभरा अंदाज काफी पसंद आ रहा है।
पीएम ऋषि सुनक का सिंपल लुक
वहीं, अगर ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के लुक की बात की जाए तो उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक जीन्स को पेयर किया था। एक्सेसरीज के लिए उन्होंने ब्राउन शेड बेल्ट पहनी थी जो उनके सिंपल लुक को हल्का ड्रामेटिक टच दे रही थी। बहरहाल, भारत आए ये दंपत्ति अपनी सादगी से हर किसी का दिल जीतने में कामयाब हो रहे हैं।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 10 September 2023 at 13:47 IST