अपडेटेड 2 August 2024 at 20:24 IST
Friendship Day Gift Ideas: घड़ी या पर्स नहीं...! दोस्तों के लिए खरीदें ये बेहतरीन तोहफे
Friendship Day Gift Ideas: यदि आप फ्रेंडशिप डे के खास मौके पर अपनों को प्यार भरे तोहफे देना चाहते हैं तो ऐसे में आप यहां दिए गिफ्ट आईडियाज की मदद ले सकते हैं।
What do you get your best friend for Friendship Day? इस साल फ्रेंडशिप डे 4 अगस्त को मनाया जा रहा है। बता दें कि दोस्ती का ये दिन साल में एक बार आता है। ऐसे में दोस्त इस दिन को खास बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं पहले से बनाना शुरू कर देते हैं। वहीं एक दूसरे को प्यारे-प्यारे तोहफे देकर इस दिन को यादगार बनाते हैं।
यदि आप भी अपने दोस्त को प्यार भरे तोहफे देना चाहते हैं तो आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप फ्रेंडशिप डे के खास मौके पर अपने दोस्तों को कौन से प्यार भरें तोहफे दे सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…
दोस्तों को दें ये प्यार भरे तोहफे (Friendship Day Gift Ideas)
- यदि आप फ्रेंडशिप डे के खास मौके पर अपनों को प्यार भरे तोहफा देना चाहते हैं तो ऐसे में आप अपने दोस्तों को गैजेट्स और एक्सेसरीज भी दे सकते हैं। फ्रेंडशिप डे पर आप एसेसरीज और गैजेट्स के रूप में पावर बैंक, स्मार्ट वॉच, इयरफोंस आदि दे सकते हैं। ऐसे में ये गिफ्ट न केवल उनके काम आएंगे बल्कि वे जब भी इस्तेमाल करेंगे तो उन्हें आपकी याद जरूर आएगी।
- आप फ्रेंडशिप करके खास मौके पर अपनों को वैलनेस किट भी दे सकते हैं, जिसमें आप स्क्रब, शैंपू, बॉडी लोशन आदि रख सकते हैं। इन तोहफों को पाकर दोस्त ना केवल दोस्त खुश हो सकेंगे बल्कि जब वे इनका इस्तेमाल करेंगे तो आपको याद जरूर करेंगे।
- आप चाहें तो अपने दोस्तों को दोस्ती के खास मौके पर फूड हैंपर्स भी गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं। ऐसे में आप चॉकलेट, स्नेक्स, ड्रिंक आदि के साथ हैंपर्स तैयार करें और अपने दोस्तों को दें।
- आप चाहे तो अपने दोस्तों को फोटो फ्रेम एल्बम भी दे सकते हैं। ऐसे में फोटो फ्रेम में आप अपनी और अपने दोस्त की तस्वीर को भी लगा सकते हैं, जिससे कि वह जब भी तस्वीर को देखें तो उसे आपकी याद जरूर आए।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 2 August 2024 at 20:20 IST