अपडेटेड 23 October 2025 at 11:00 IST

Home Tips: सर्दियों में फ्रिज चलाने का ये सीक्रेट तरीका अपनाओ, बिजली बिल भी कम आएगा

सर्दियों में फ्रिज का सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए जानें कुछ आसान टिप्स। इन टिप्स को अपनाकर आप बिजली बिल बचा सकते हैं और अपने फ्रिज की लाइफ बढ़ा सकते हैं।

फ्रिज की कूलिंग सेटिंग के बारे में जाने | Image: Freepik

 सर्दियों का मौसम आते ही हमारे घरेलू उपकरणों की देखभाल करना भी जरूरी हो जाता है। फ्रिज भी एक ऐसा उपकरण है जिसकी देखभाल करना बहुत जरूरी है। अगर आप सर्दियों में भी अपने फ्रिज को उसी तरह से इस्तेमाल कर रहे हैं जैसे कि गर्मियों में करते थे, तो आप अपना भारी नुकसान करा बैठेंगे।

सर्दियों में आपको अपने फ्रिज की कूलिंग को कम कर देना चाहिए। गर्मियों में फ्रिज को कूलिंग की हाई सेटिंग पर सेट किया जाता है, लेकिन सर्दियों में इसकी जरूरत नहीं होती। आप अपने फ्रिज की कूलिंग को सबसे कम क्षमता पर सेट कर सकते हैं।

फ्रिज को इतने घंटे तक रखा जा सकता है ऑफ

सर्दियों में आप अपने फ्रिज को कुछ समय के लिए ऑफ कर सकते हैं। बाहर तापमान कम होने की वजह से सामान के खराब होने की गुंजाइश नहीं रहती। आप अपने फ्रिज को सर्दियों के मौसम में कम से कम 5 से 9 घंटे के लिए ऑफ रख सकते हैं।

अगर आप एक डायरेक्ट कूल टेक्नोलॉजी पर काम करने वाले फ्रिज का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सर्दियां आने पर अपने फ्रिज को डीफ्रॉस्ट जरूर करें। इससे आपके फ्रिज की लाइफ बढ़ती है और गैस लीक होने जैसी समस्याएं नहीं होतीं।

सीजन बदलने पर सर्विस करवाएं

सीजन बदलने पर आपको अपने फ्रिज की भी सर्विस करवानी चाहिए। आप अपने फ्रिज को खाली करके अच्छे से साफ कर सकते हैं और इसके अलावा दरवाजों पर लगी रबर यानी कि गैस किट को भी गीले कपड़े से साफ कर सकते हैं।

डीप फ्रीजर फंक्शन ऑफ कर दें

अगर आपके फ्रिज में डीप फ्रीजर या आइस क्यूब फंक्शन मौजूद है, तो आप इसे सर्दियों के मौसम में बंद रख सकते हैं। इससे आपके बिजली का बिल कम और फ्रिज की लाइफ काफी बढ़ जाएगी। इन टिप्स को अपनाकर आप अपने फ्रिज की लाइफ बढ़ा सकते हैं और बिजली का बिल बचा सकते हैं। इसलिए, सर्दियों में अपने फ्रिज का सही तरीके से इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है।

यह भी पढ़ें: केदारनाथ के कपाट बंद, बाबा की डोली निकली

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 23 October 2025 at 11:00 IST