अपडेटेड 10 October 2021 at 11:49 IST
थाईलैंड में बाढ़ प्रभावित रिवरसाइड रेस्तरां बन गया खाने-पीने का हॉटस्पॉट, देखें पानी के बीच का अनोखा कैफे
खाने-पाने के शौक रखने वाले लोग किसी भी परिस्थिति में खुद को तैयार रखते हैं। कुछ ऐसा ही दिखा है थाईलैंड में जहां बाढ़ प्रभावित इलाका में बन गया है एक अनोखा रेस्तरां।
जब बात खाने-पीने की आती है, तो लोग इसमें कोई कॉम्परमाइज नहीं करना चाहते हैं। यही कारण है कि कई बार लोग आपदा को भी अवसर में बदल अपने पसंदीदा स्वाद लेने का ठिकाना खोज लेते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है बैंकॉक(Bangkok), थाईलैंड(Thailand) के बाढ़ प्रभावित इलाकों में। यहां रेस्तरां एक असंभावित डाइनिंग हॉटस्पॉट(dining hotspot) बन गया है। इस दौरान यहां फन-मस्ती करने के साथ-साथ लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया जा रहा है। बता दें यहां आए लोग चारों तरफ पानी के बीच अपने खाने को एंज्वाय कर रहे हैं। इसकी अनोखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
यह रेस्तरां फरवरी में एक नदी के किनारे की जगह पर खोला गया था। इसका इंटीरियर बिल्कुल ट्रेडिशनल और खास तरीके से डिजाइन किया गया है, जिसे लोग खासा पसंद भी कर रहे हैं।
इस रेस्त्रां में खाली टेबल के बजाए "छोप्रया एंटीक कैफे"( Chaopraya Antique Café) लुक में तैयार किया गया है, जहां हमेशा लोग पहुंच रहे हैं , एक अनुभव की पेशकश करते हुए मालिक ने "हॉट-पॉट सर्फिंग" (hot-pot surfing) के रूप में फिर से स्टार्ट किया है। इस रेस्तरां में पहुंच कर बाढ़ की परेशानी को भी लोग नजरअंदाज करने लग रहे हैं। लोग खाने के साथ-साथ सेल्फी लेना या फोटो सेशन कराना नहीं भूल रहे हैं।
बैंकॉक के पास नोंथबुरी में चाओ फ्राया नदी में पानी के बीच रिवरसाइड रेस्तरां का लुत्फ लेने में यहां लोग देरी नहीं करते हैं। अक्सर यहां लोगों की भीड़ दिखती है।
बता दें यहां लोग रबर के जूते में कुछ पहने हुए रहते हैं, जो पानी के बीच हमेशा रहते हैं। इस रेस्तरां में पहुंचे लोग अनोखे अंदाज में खाते-पीते हैं और लंबे समय तक बैठकर बातें भी करते हैं। हर किसी का पैर पानी में ही रहता है।
यहां आपदा को अवसर में बदल कर एक खूबसूरत रेस्तरां की शुरुआत की गई, जहां लोग सबसे ज्यादा मजा करते हैं।
ये भी पढ़ें- Gujarat Tour: गुजरात की संस्कृति और इतिहास से होना चाहते हैं परिचित तो जरूर घूम आएं ये पांच जगह
ये भी पढ़ें- Solo Trip In India For Girls: लड़कियों के सोलो ट्रिप के लिए सबसे खूबसूरत और सुरक्षित हैं ये 7 शहर
Published By : Ashwani Rai
पब्लिश्ड 10 October 2021 at 11:49 IST




