अपडेटेड 18 June 2023 at 08:14 IST

Father's Day Wishes: 'खुशी का हर लम्हा पास होता है, जब पिता...' इन मैसेज के जरिए पिता के इस दिन को बनाएं और खास

Father's Day पर पिता के लिए अपने प्यार को जाहिर करना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ मैसेज लेकर आए हैं।

Father's Day 2023 Wishes Quotes | Image: self

Father's Day 2023 Wishes Quotes: एक बच्चे की जिंदगी में मां-बाप की क्या एहमियत होती है इसे शब्दों में बयां कर पाना मुमकिन नहीं है। दुनिया में पिता ही एक ऐसा व्यक्ति है जो चाहता है कि उसके बच्चे उससे भी ज्यादा बड़े आदमी बने कामयाब हो और वो उनकी खुशी के लिए हर जंग लड़ने के लिए तैयार रहता है।

बच्चे कभी अपने पिता के त्याग, समपर्ण और प्यार का कर्ज नहीं उतार सकते। इसलिए पिता को एक दिन समर्पित किया गया है ताकि इस दिन बच्चे उनके लिए कुछ स्पेशल प्लान कर सकें। ऐसे में अगर आप पिता के लिए अपने प्यार को जाहिर करना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन मैसेज लेकर आए हैं।

इन खूबसूरत मैसेजेस के जरिए पिता से करें अपने प्यार का इजहार

1. मेरा साहस, मेरा अभिमान, मेरा सम्मान हैं आप,
मेरी ताकत, मेरी पूंजी, मेरी पहचान हैं आप,
हैप्पी फादर्स डे मेरे हीरो !  

2. मैंने पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया,
जब जरूरत हुई पिता को हमेशा साथ पाया !
हैप्पी फादर्स डे पापा !

3. अजीज भी हैं, मेरा नसीब भी हैं
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब भी हैं !
उनकी दुआ से चलती है मेरी जिंदगी
क्यों खुदा भी हैं वह, मेरी तकदीर में हैं !

4. हजारों की भीड़ में भी पहचान लेते हैं पापा
कुछ कहे बिना ही सब जान लेते हैं !

5. निकाल के जिस्म से जो अपनी जान देता है,
बड़ा ही मजबूत है वो पिता जो कन्यादान देता है !

यह भी पढ़ें... Health Benefits: छाछ में करी पत्ता मिलाकर करें सेवन, टेस्ट के साथ हेल्थ को मिलेंगे कई फायदे 

6. पिता के बिना जिंदगी वीरान है
सफर तन्हा और राह सुनसान है
वही मेरी जमीं वही आसमान हैं
वही खुदा वही मेरे भगवान हैं !
हैप्पी फादर्स डे प्यारे पापा !

7. मुझे रख दिया छांव में खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में ! हैप्पी फादर्स डे प्यारे पापा !

8. खुशी का हर लम्हा पास होता है
जब पिता साथ होता है ! 

9. चुपके से एक दिन रख आऊं सभी खुशियां उनके सिरहाने में,
जिन्होंने एक अरसा बिता दिया मुझे बेहतर इंसान बनाने में !

10. बिना कहे वह हर बात जान जाते हैं,
वह पिता हैं मेरी हर बात मान जाते हैं !

यह भी पढ़ें... Masik Shivratri Vrat: मासिक शिवरात्रि व्रत आज, इस तरह करेंगे पूजा तो पूरी हो सकती है मनोकामना!

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 18 June 2023 at 07:56 IST