अपडेटेड 31 March 2025 at 06:57 IST

Happy Eid 2025: आज मनाया जा रहा ईद-उल-फितर का त्योहार, इन विशेज के साथ अपनों को कहें ईद मुबारकबाद

Eid-ul-Fitr 2025 Wishes: आज मीठी ईद मनाई जा रही है। इस मौके पर अपनों को भेजें ईद मुबारकबाद के संदेश।

ईद-उल-फितर 2025 | Image: Freepik

Eid-ul-Fitr 2025 Wishes: देशभर में आज ईद के त्योहार की धूम है। इस्लाम धर्म में ईद का त्योहार बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। ये पर्व रमजान महीने के खत्म होने के बाद यानी शव्वाल महीने की पहली तारीख को सेलिब्रेट किया जाता है। रमजान (Ramdan) के पाक महीने में इस्लामिक लोग अल्लाह की इबादत के लिए रोजा करते हैं।

वहीं, आज यानी सोमवार, 31 मार्च को ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी अपने अपनों को ईद की मुबारकबाद देना चाहते हैं तो आपको यहां दिए गए संदेश उन्हें जरूर भेजने चाहिए।

ईद के लिए मुबारकबाद संदेश (Eid Mubarak Wishes and Messages)

  • ईद के इस खास मौके पर आपकी जिंदगी में प्यार, सुख और शांति बनी रहे। अल्लाह आपकी सारी दुआओं को मंज़ूर करे। ईद मुबारकबाद!
  • ये ईद आपके जीवन को नई रोशनी और ताजगी दे, और अल्लाह आपके हर प्रयास में सफलता दे। ईद मुबारकबाद!
  • आपकी ईद खुशियों से भरी हो और आपका हर कदम बरकत से सजा हो। ईद मुबारकबाद!
  • इस पाक दिन पर अल्लाह आपकी ज़िंदगी में खुशियां और तसल्ली भर दे, और हर राह को रोशन करे। ईद मुबारकबाद!
  • ईद की ढेर सारी मुबारकबाद! अल्लाह आपकी जिंदगी में खुशियां और सलामती दे और आपके सभी दुआओं को कुबूल करे। ईद मुबारकबाद!
  • ईद का ये पाक महिना आपके जीवन में सुकून और शांति लाए। अल्लाह आपकी तकलीफों को दूर करे और आपको हर खुशी दे। ईद मुबारकबाद!
  • ईद की खुशियों से दिल भरा रहे, आपकी जिंदगी में प्यार और सुकून का हर पल बसे। अल्लाह हमेशा आपकी मदद करे। ईद मुबारकबाद!
  • इस ईद पर आपकी हर दुआ पूरी हो और अल्लाह आपके घर में खुशियां और तबर्रुकात से भर दे। ईद मुबारकबाद!
  • अल्लाह का करम हमेशा आप पर रहे, ईद का ये दिन आपके लिए खुशियां और समृद्धि लेकर आए। ईद मुबारकबाद!
  • ईद के इस मुबारक मौके पर मैं दुआ करता हूं कि आपका हर दिन खुशियों से भरा हो और आपके सारे ग़म खत्म हो जाएं। ईद मुबारकबाद!
  • ईद का चांद आपके जीवन में रोशनी लाए, हर पल में खुशी और सुकून मिले। अल्लाह आपको हर फे़लाह दे। ईद मुबारकबाद!
  • आपकी जिंदगी का हर दिन ईद जैसा हो, आपके हर रास्ते में सफलता हो और आपका हर सपना पूरा हो। ईद मुबारकबाद!
  • ईद की ये खास रात और दिन आपके लिए खुशी, प्यार और ताजगी लेकर आए। ईद मुबारकबाद!
  • इस ईद पर हम दुआ करते हैं कि अल्लाह आपके घर में खुशियां भर दे, और आपको हर परेशानी से राहत दे। ईद मुबारकबाद!

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: बदल जाएगी इन राशियों की किस्मत, यात्रा करने का बन रहा योग; पढ़ें आज का राशिफल

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 31 March 2025 at 06:57 IST