अपडेटेड 27 July 2025 at 21:57 IST
बारिश के टाइम बढ़ जाता है डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया का खतरा, मच्छरों के आतंक से बचने के लिए आसान घरेलू उपाय
मच्छरों के आतंक से बचने के लिए आसान घरेलू उपाय करें, मच्छरों को भगाने के लिए कुछ आसान तरीके अपनाए जा सकते हैं।
Mosquito Home Remedies: बारिश का मौसम चल रहा है और मच्छरों की तादाद तेजी से बढ़ रही है। ये मच्छर न सिर्फ खून चूसते हैं, बल्कि मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के वायरस को एक व्यक्ति से दूसरे तक पहुंचाते हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी लगातार अलर्ट जारी कर लोगों को मच्छरों से बचाव की सलाह दे रहा है। मच्छर कुछ रंगों की ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं। उन्होंने बताया कि डार्क कलर, जैसे काले, नीले और लाल कपड़े पहनने वालों के पास मच्छर ज्यादा आते हैं। वहीं सफेद, हल्का नीला और हरा जैसे लाइट कलर मच्छरों को कम पसंद आते हैं।
आसान और असरदार तरीका
सुझाव दिया जाता है कि अगर लोग घर में सोते समय या शाम को बाहर बैठते समय लाइट कलर के कपड़े पहनें या हल्के रंग की चादर ओढ़ें, तो मच्छर खुद-ब-खुद दूर भागेंगे। यह एक आसान लेकिन असरदार तरीका है, जिससे बिना किसी खर्च के मच्छरों से काफी हद तक राहत मिल सकती है।
स्प्रे या अगरबत्ती जलाए
इसके अलावा कोशिश करें कि घर के आसपास पानी जमा नहीं हो। साफ-सफाई बनाए रखें। मच्छरों को भगाने के लिए स्प्रे, क्वाइल या अगरबत्ती का इस्तेमाल करने से बचें। इनमें मौजूद रसायन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं। मच्छरों के आतंक से बचने के लिए आसान घरेलू उपाय अपनाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग के एक्सपर्ट की सलाह मानकर आप मच्छरों से काफी हद तक राहत पा सकते हैं।
मच्छरों से बचाव के लिए तरीके
आप मच्छरों से बचाव के लिए और भी तरीके अपना सकते हैं, जैसे कि मच्छरदानी का इस्तेमाल करना, मच्छर भगाने वाली क्रीम या स्प्रे का इस्तेमाल करना, और घर के आसपास के क्षेत्र को साफ रखना। मच्छरों के खतरे से बचाव के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है। लोगों को मच्छरों के खतरे के बारे में जागरूक करना और उन्हें मच्छरों से बचाव के तरीकों के बारे में बताना बहुत जरूरी है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 27 July 2025 at 21:57 IST