अपडेटेड 21 October 2025 at 17:46 IST
Diwali Next Day Upay: दिवाली के अगले दिन करें ये 5 उपाय, सालभर बरसेगा धन और मां लक्ष्मी की कृपा
दिवाली के अगले दिन ये 5 उपाय करें, इससे मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। जानें कैसे आप अपने घर में धन और समृद्धि ला सकते हैं और नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकते हैं।
Diwali Next Day: दिवाली सिर्फ रोशनी और पटाखों का पर्व नहीं है, बल्कि यह एक आध्यात्मिक अवसर भी है जब मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सालभर के लिए सुख-समृद्धि का वरदान पाया जा सकता है। दिवाली से अगला दिन भी उतना ही शक्तिशाली होता है जितना कि लक्ष्मी पूजन की रात। इस दिन कुछ खास उपाय करके आप अपने जीवन में आर्थिक स्थिरता और सुख-समृद्धि ला सकते हैं।
1. शंख और घंटी बजाना
दिवाली की अगली सुबह घर में शंख और घंटी बजाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मकता का संचार होता है। माना जाता है कि मां लक्ष्मी उस स्थान पर निवास करती हैं जहां नियमित रूप से शुभ ध्वनियां गूंजती हैं।
2. तुलसी को अर्पित करें मीठा जल
सुबह स्नान करके तुलसी के पौधे को मीठा जल अर्पित करें और दीपक जलाएं। तुलसी को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। ऐसा करने से घर में धन और सौभाग्य का प्रवाह बना रहता है।
3. पुरानी झाड़ू का दान करें
दिवाली के दिन पुरानी झाड़ू को बदलने की परंपरा है। लेकिन इसे फेंकने की बजाय गुरुवार या शनिवार को किसी जरूरतमंद को दान करें। ऐसा करने से घर से दरिद्रता दूर होती है और बरकत बनी रहती है।
4. कपूर और लौंग के उपाय
सुबह पूजा के बाद कपूर में दो लौंग डालकर उसे जलाएं और पूरे घर में घुमाएं। यह उपाय नकारात्मकता को दूर करता है और धन के रास्ते खोलता है। इसे हफ्ते में एक बार नियमित करें।
5. तिजोरी में रखें ये चीजें
आप अपनी तिजोरी या कैश बॉक्स में 7 लौंग, 5 इलायची और एक चांदी का सिक्का रखें। ये धन आकर्षण के लिए बेहद असरदार उपाय है और पूरे साल पैसों का प्रवाह बना रहता है।
मंत्र जाप
ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः इस मंत्र का दिवाली की अगली सुबह 21 बार जप करें। शांत मन से किए गए इस जप से धन लाभ और मानसिक शांति दोनों मिलती है।
इन उपायों को अपनाकर आप अपने जीवन में सुख-समृद्धि और धन की बरकत पा सकते हैं। बस इन उपायों को नियमित रूप से करना न भूलें और मां लक्ष्मी की कृपा पाएं।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 21 October 2025 at 17:43 IST