अपडेटेड 2 June 2023 at 19:03 IST

क्या आपने दिल्ली की इन फेमस गलियों का चखा है स्वाद? बेड़मी पूड़ी से चिकन कॉर्नर तक यहां महकते हैं पकवान

दिल्ली में चांदनी चौक की तंग गलियों से लेकर करोल बाग तक की कई ऐसी डिशेज है जिनका स्वाद अगर एक बार चख लिया तो पूरी जिंदगी उसे भूल नहीं पाएंगे।

Best Street Food In Delhi | Image: self

Best Street Food In Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली यूं ही देशभर में मशहूर नहीं हैं। ये अपने स्मारक और घूमने वाली जगहों के साथ-साथ अपने खाने के लिए भी जानी जाती है। यहां साल के 12 महीने सैलानियों का तांता लगा रहता है। यहां भीड़-भाड़ इलाकों से लेकर पतली संकरी गलियों तक सब कुछ चर्चा में बना रहता है। वहीं अगर बात करें यहां के खाने की तो जो दिल्ली के कुछ इलाकों की डिशेज का स्वाद चख लेता है वो फिर इसे पूरी जिंदगी नहीं भूल पाता है। तो चलिए जानते हैं दिल्ली के सबसे मशहूर स्ट्रीट फूड्से के बारे में।

दिल्ली में चांदनी चौक की तंग गलियों से लेकर करोल बाग तक की कई ऐसी डिशेज है जिनका स्वाद अगर एक बार चख लिया तो पूरी जिंदगी उसे भूल नहीं पाएंगे।

चांदनी चौक की मशहूर दुकानें 

दिल्ली की जान पुरानी दिल्ली में स्थित चांदनी चौक की परांठेवाली गली का नाम तो लगभग सभी ने सुना होगा, लेकिन इसके अलावा भी चांदनी चौक में कई ऐसी जगहें हैं जहां का स्वाद एक बार जुबान पर चढ़ जाए तो वो छुड़ाए नहीं छूटती है। इसमें ज्ञानी दी हट्टी में प्रसिद्ध छोले भटूरे, छैना राम सिंधी हलवाई में कुरकुरे समोसे, श्याम स्वीट्स में बेड़मी आलू और नागोरी हलवा, खान ऑमलेट कॉर्नर पर भुर्जी, श्री बालाजी चाट भंडार में दही पापड़े और गोलगप्पे, हर मोड़ पर मोटी जलेबी, और जंग बहादुर कचौरी वाला समेत कई सारे दुकानें शामिल हैं।

शाकाहारियों के लिए सबसे बेस्ट है लाजपत नगर 

दिल्ली में हर तरह से खाने का जायका लिया जा सकता है। मांसाहारी से लेकर शाकाहारी तक के स्वाद टूरिस्टों को यहां मिल जाएगा। अगर आप शाकाहारी है तो आप के लिए दिल्ली का लाजपत नगर सबसे बेस्ट रहेगा। यहां चाट से लेकर कुलचे-पाव भाजी तक, सभी तरह प्योर-वेज स्ट्रीट फूड मिल जाएंगे। 

यह भी पढ़ें... नहीं जाना चाहते कुल्लू-मनाली जैसी दूर जगहें? तो दिल्ली के आसपास हैं ये बेस्ट Tourist Destinations

करोल बाग में है स्ट्रीट फूड्स का भंडार

सेंट्रल और पुरानी दिल्ली में स्ट्रीट फूड का भंडार है। इस बाजार में कई प्रतिष्ठित स्टॉल हैं। फेमस रोशन दी कुल्फी से लेकर पेशावरी चिकन कॉर्नर तक, लेकिन बहुत से अनदेखे रहस्य भी हैं। 

यह भी पढ़ें... 350th Anniversary: 15 साल की उम्र में लड़ी पहली लड़ाई, Shivaji Maharaj को ऐसे मिली 'छत्रपति' की उपाधि

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 2 June 2023 at 19:00 IST