अपडेटेड 2 May 2023 at 14:27 IST
सास-बहू के रिश्ते में हो रही बार-बार खटपट, तो इन तरीकों का करें इस्तेमाल, होगा काफी फायदा
Relationship Tips: बहू को सास बनने की कोशिश करनी चाहिए और सास को बहू बनने की कोशिश करनी चाहिए। ये बिंदु निश्चित रूप से सास-बहू के रिश्ते को बनाए रखने में मदद करेंगे।
Saas-Bahu Relationship: सास-बहू का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता है, जो जब मिल जाता है तो सास-बहू का स्वर्ग नहीं, बल्कि कलह का घर बन जाता है। ये रिश्ते अक्सर सीरीज में देखने को मिलते हैं, चाहे वह मजाक हो या ताने। यह रिश्ता सबसे ज्यादा नाजुक माना जाता है। सास-बहू के झगड़े इनके रिश्ते की खासियत बन गए हैं। इस रिश्ते में सामंजस्य बनाए रखना कोई आसान काम नहीं है। ऐसे में लड़का भी असमंजस की स्थिति में रहता है और किसी काम में मन नहीं लगता। सिर्फ सास ही नहीं बल्कि बहू को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और रिश्ते को मजबूत बनाने की कोशिश करनी चाहिए।
बहू को सास बनने की कोशिश करनी चाहिए और सास को बहू बनने की कोशिश करनी चाहिए। नीचे दिए गए बिंदु निश्चित रूप से सास-बहू के रिश्ते को बनाए रखने में मदद करेंगे। कभी तेरा सच तो कभी मेरा सच इस रिश्ते का राज है। दोनों को इस रहस्य से पर्दा उठाने की कोशिश करनी चाहिए। रिश्ते को और खूबसूरत बनाने के लिए दोनों की सोच भी उतनी ही जरूरी है।
बातचीत में बाधा न डालें (conversation)
कई बार ऐसा होता है कि सास-बहू छोटी-छोटी बातों पर लड़ जाती हैं और दोनों एक-दूसरे पर गुस्सा हो जाती हैं। आपस में बात करना भी बंद कर देते हैं। ऐसे में यह याद रखना बहुत जरूरी है कि दोनों के बीच कम्युनिकेशन गैप नहीं होना चाहिए। आप कितने भी नाराज क्यों न हों, एक-दूसरे से बात करते रहें।
शिकायत मत करो (complaint)
हमने अक्सर देखा है कि सास-बहू का रिश्ता बहुत नाजुक होता है। ये रिश्ता कब टूट जाए कहा नहीं जा सकता। इसलिए बिना शिकायत किए एक-दूसरे को स्वीकार करें। हर घर में रहने की स्थिति अलग होती है। प्यार से बदलाव को स्वीकार करें। सास को धीरे-धीरे अच्छी बातें बताएं जो आप महसूस करते हैं।
नई चीजों में शामिल करो (Learning)
नई पीढ़ी के काम में सास को शामिल करें। उन्हें योगा, डांसिंग, सोशल मीडिया का इस्तेमाल, किटी पार्टी जैसी ट्रेंडी चीजें करना सिखाएं। पार्लर जाएं तो इन्हें साथ लेकर जाएं। ऐसा करने से उन्हें भी अच्छा महसूस होगा। उसे मां की तरह प्यार करो, फिर वह बेटी और बहू में फर्क नहीं करेगी।
सलाह दें लेकिन प्यार से (advice)
अपनी छोटी-छोटी योजनाओं के बारे में अपनी सास से सलाह लें। इससे उन्हें अपनेपन का अहसास होगा और फिर वे अपने विचार आपके साथ साझा करेंगे। इस तरह दोनों के बीच एक मजबूत रिश्ता बन सकता है।
जब आप अपनी सास से बात करें तो ऐसा समझें कि आप अपनी मां से बात कर रही हैं। उन्हें समान आदर और सम्मान दें। इसके अलावा उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उनसे लड़ने से बचें।
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य ज्ञान पर आधारित है और 'Republic Bharat' इसका समर्थन नहीं करता है। इसे अपनाने से पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह लें।)
Published By : Priya Gandhi
पब्लिश्ड 2 May 2023 at 14:22 IST