अपडेटेड 7 March 2024 at 09:08 IST
Picnic Spots: फैमिली-फ्रेंड्स के साथ पिकनिक पर जाने के लिए, दिल्ली के ये स्पॉट्स हैं बेस्ट
Best Picnic Spots: दोस्तों, फैमिली या पार्टनर के साथ पिकनिक पर जाने के लिए आप ये स्पॉट्स चुन सकते हैं।
Best Picnic Spots: भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद के साथ या अपने अपनों के साथ वक्त बिताना काफी मुश्किल हो गया है। अपने बिजी होने की वजह से आप अक्सर दोस्तों और फैमिली से दूर हो जाते हैं। ऐसे में आप दिन में कुछ घंटों का वक्त निकालकर अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ पिकनिक पर जाने का प्लान बना सकते हैं।
पिकनिक पर जाने के साथ-साथ आप अपने करीबियों के साथ स्पेशल टाइम भी स्पेंड कर सकेंगे। वहीं, अगर आप दिल्ली में हैं तो आप कुछ अच्छे स्पॉट्स पर जाकर पिकनिक मना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि दिल्ली के ये पिकनिक स्पॉट्स कौन से हैं।
पिकनिक पर जाने के लिए बेस्ट स्पॉट्स (Best spots for picnic)
सुंदर नर्सरी (Sunder Nursery)
किसी भी मौसम में अगर आप फैमिली या फ्रेंड्स के साथ अच्छा वक्त बिताना चाहते हैं तो आप सुंदर नर्सरी का रुख कर सकते हैं। इस जगह पर खूबसूरत फूलों के साथ-साथ झील भी है। यहां आप बच्चों के साथ भी जा सकते हैं। किसी को डेट पर ले जाने के लिए भी ये जगह काफी अच्छी है।
नेशनल जूलॉजिकल पार्क (National Zoological Park)
दिल्ली के पुराने किले के पास मौजूद नेशनल जूलॉजिकल पार्क या दिल्ली जू पिकनिक स्पॉट के लिए एकदम परफेक्ट है। भीड़ भाड़ वाली जगहों से अलग ये जगह बिल्कुल शांत है। आप यहां फैमिली, फ्रेंड्स के अलावा स्पेशल वन के साथ भी जा सकते हैं।
रेल म्यूजियम दिल्ली (Rail Museum)
दिल्ली का रेल म्यूजियम 10 एकड़ में फैला हुआ है। यहां आप रेलवे की प्राचीन संरचनाओं की प्रस्तुति देख सकते हैं। रेल म्यूजियम एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है, यहां आप बच्चों के साथ भी जा सकते हैं। घूमने के लिए भी ये जगह काफी अच्छी है।
ओखला बर्ड सेंचुरी (Okhla Bird Sanctuary)
यमुना नदी के ऊपर ओखला बैराज पर मौजूद ओखला बर्ड सेंचुरी पिकनिक के लिए बेस्ट स्पॉट है। यहां आप अलग-अलग पक्षियों को देखने का लुत्फ भी उठा सकते हैं। इस जगह पर आप बच्चों, फैमिली, दोस्तों और पार्टनर के साथ जा सकते हैं। यहां घूमकर आपको काफी मजा आएगा।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 7 March 2024 at 09:08 IST